23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सचिन, अजहर के क्लब में कोहली भी शामिल

फतुल्लाह: विराट कोहली भारत की तरफ से लगातार 100 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले तीसरे क्रिकेटर बन गये हैं. कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत की तरफ से लगातार 100 से अधिक वनडे मैच खेले थे. कोहली ने 25 अगस्त 2010 को न्यूजीलैंड में डाम्बुला में खेले गये मैच से […]

फतुल्लाह: विराट कोहली भारत की तरफ से लगातार 100 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले तीसरे क्रिकेटर बन गये हैं. कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत की तरफ से लगातार 100 से अधिक वनडे मैच खेले थे.

कोहली ने 25 अगस्त 2010 को न्यूजीलैंड में डाम्बुला में खेले गये मैच से लेकर अब तक भारत की तरफ से प्रत्येक एकदिवसीय मैच में भाग लिया है. इन 100 मैचों की 96 पारियों में उन्होंने 55 . 45 की औसत से 4547 रन बनाये जिसमें 17 शतक और 22 अर्धशतक दर्ज हैं.

एक टीम की तरफ से लगातार सर्वाधिक मैच खेलने का रिकार्ड तेंदुलकर के नाम पर है. उन्होंने 25 अप्रैल 1990 से लेकर 24 अप्रैल 1998 तक भारत के लिये लगातार 185 मैच खेले। लगातार 100 से अधिक मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी अजहरुद्दीन ने छह दिसंबर 1991 से लेकर तीन मई 1997 तक लगातार 126 मैच खेले थे. कोहली लगातार 100 वनडे मैच खेलने वाले दुनिया के 13वें क्रिकेटर हैं. श्रीलंका के माहेला जयवर्धने ने अपने करियर में दो बार यह कारनामा दिखाया है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें