14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्‍लादेश की ललकार, हमें चुका हुआ कहने से पहले हमारे साथ अधिक टेस्ट खेलो

हैदराबाद : बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान मुशफिकर रहीम ने लंबी अवधि के प्रारुप में उनके औसत प्रदर्शन की आलोचना को अनुचित करार दिया क्योंकि अधिकतर शीर्ष देश उन्हें नियमित तौर पर द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेलने के लिये आमंत्रित नहीं करते हैं. बांग्लादेश को हालांकि आगामी सत्र में दस टेस्ट मैच खेलने हैं और इनमें से अधिकतर […]

हैदराबाद : बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान मुशफिकर रहीम ने लंबी अवधि के प्रारुप में उनके औसत प्रदर्शन की आलोचना को अनुचित करार दिया क्योंकि अधिकतर शीर्ष देश उन्हें नियमित तौर पर द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेलने के लिये आमंत्रित नहीं करते हैं.

बांग्लादेश को हालांकि आगामी सत्र में दस टेस्ट मैच खेलने हैं और इनमें से अधिकतर मैच विदेशों में होंगे. मुशफिकर ने भारत के खिलाफ कल से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मैं 11 वर्षों से खेल रहा हूं और मैंने एक साल में (अगले साल के संदर्भ में) कभी इतनी अधिक क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट नहीं खेली. हमें लगभग दो वर्ष बाद बांग्लादेश से बाहर टेस्ट खेलने का मौका मिला. यह स्वीकार्य नहीं है. यदि आप हमें मौका नहीं दोगे और यही कहते रहोगे कि हमारी टीम अच्छी नहीं है तो फिर यह उचित नहीं है. ” उन्होंने कहा, ‘‘आपको कैसे पता चला कि हमारी टीम में सुधार हुआ है या नहीं.

अगर हम इस साल अच्छा प्रदर्शन करते हैं, अगर हम अवसरों का पूरा फायदा उठाते हैं और अच्छा परिणाम हासिल करते हैं तो हमें अधिक दौरों पर जाने का मौका मिलेगा. टेस्ट क्रिकेट से आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है और अगर हमें अधिक से अधिक टेस्ट मैच खेलने को मिलते हैं हमारी टीम में सुधार होगा. ” बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरासिंघे ने भी कप्तान की हां में हां मिलायी. बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के प्रशंसकों की कमी नहीं है और खिलाडियों पर भी भावनाएं हावी हो जाती है.
मुशफिकर से न्यूजीलैंड के खिलाफ लगभग 550 रन बनाने के बावजूद हार का सामना करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि इससे कुछ हद तक टीम हतोत्साहित हुई है. उन्होंने कहा, ‘‘हां टीम का थोड़ा मनोबल गिरा. लेकिन इसके बाद हमें यह पता चला कि पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन करना ही पर्याप्त नहीं है. दूसरी पारी भी है और आपको उसमें भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा. ”
मुशफिकर की नजर में विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन दोनों ही उनके लिये सबसे बड़ा खतरा हैं. बांग्लादेश के कप्तान ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो कोई टीम दो खिलाडियों के कारण नंबर एक नहीं बनती. विराट कोहली और आर अश्विन दोनों बेहतरीन खिलाड़ी है लेकिन पुजारा, राहुल और नायर जैसे अन्य खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया. तेज गेंदबाजों ने अच्छा खेल दिखाया हालांकि उन्होंने हर बार पांच विकेट नहीं लिये. ”
उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा उनके निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी हर मैच में अच्छा योगदान दिया. कोहली बेहतरीन फार्म में है और वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है. इसी तरह से अश्विन हैं. ये दोनों बड़ा खतरा हैं लेकिन उनकी टीम और भी अच्छे खिलाड़ी हैं. ” मुशफिकर ने पिच के बारे में कहा, ‘‘पिच थोड़ी सख्त है. यह बल्लेबाजी के लिये अच्छी पिच है और इसमें तेज गेंदबाजों को शुरू में मदद मिलेगी और स्पिनरों को भी अच्छी उछाल मिलेगी. यह अच्छा विकेट है तथा इसमें तीसरे और यहां तक उससे पहले ही गेंद को टर्न मिलने लग जाएगा. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें