लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक एवं सुरक्षा इकाई का प्रमुख बनाया जा सकता है.पीसीबी के विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि लतीफ इस सप्ताह इस संबंध में बोर्ड अध्यक्ष नजम सेठी से चर्चा करेंगे.
सूत्रों ने कहा, ‘‘बोर्ड लतीफ की सेवाएं लेने का इच्छुक है और इस पूर्व कप्तान ने स्वयं ही भ्रष्टाचार निरोधक इकाई का अध्यक्ष बनने की इच्छा जाहिर की है. ’’