14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोरे ने धौनी के कप्तानी छोड़ने के फैसले का स्वागत किया

मुंबई : पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे का मानना है कि महेंद्र सिंह धौनी के सीमित ओवरों के कप्तान पद से हटने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि तीनों प्रारुपों में एक कप्तान होना महत्वपूर्ण है. मोरे ने कहा, ‘‘ यह ( धौनी का ) बहुत अच्छा फैसला है. धौनी को इसके […]

मुंबई : पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे का मानना है कि महेंद्र सिंह धौनी के सीमित ओवरों के कप्तान पद से हटने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि तीनों प्रारुपों में एक कप्तान होना महत्वपूर्ण है. मोरे ने कहा, ‘‘ यह ( धौनी का ) बहुत अच्छा फैसला है. धौनी को इसके लिए जाना चाहता है.

वह हैरान करता है और जानता है कि भारतीय क्रिकेट के लिए क्या अच्छा है. वह सही समय पर सही फैसले करता है. यह शानदार फैसला है. ” उन्होंने कहा, ‘‘धौनी ने स्थिति को समझा और जाना कि टीम किस दिशा में आगे बढनी चाहिए और वह परिस्थितियों का आकलन बहुत अच्छी तरह से करते हैं और बहुत आगे की सोचते हैं और कप्तान के रुप में उन्होंने यही किया. उनकी कप्तानी में कई नये खिलाडी उबरकर आये. ” धौनी ने इस महीने के शुरु में वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड दी थी जिसके बाद टेस्ट कप्तान विराट कोहली को इन प्रारुपों की कप्तानी सौंपी गयी.

मोरे ने कहा, ‘‘विराट अच्छा काम कर रहा है. वह पहले ही टेस्ट टीम का कप्तान है और अब चैंपियन्स ट्राफी होगी और फिर अगला विश्व कप, इसलिए सभी प्रारुपों में एक कप्तान होना महत्वपूर्ण है. इससे काफी अंतर पैदा होता हैं. ” इस विकेटकीपर ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘‘वह शानदार क्रिकेटर है और आने वाले वर्षों में स्टार क्रिकेटर बनेगा. वह प्रतिभा का धनी है और अब उसे भारत की तरफ से खेलने का मौका मिला है. उसे इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए. यह रिषभ पंत के लिये सीखने का दौर है. भारतीय क्रिकेट के भविष्य को देखते हुए यह चयनकर्ताओं का बहुत अच्छा फैसला है. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें