7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान की आज मुंबई से भिड़ंत

फाइनल के लिए एक के पास है आत्मविश्वास, तो दूसरे को सितारों पर भरोसा कोलकाता स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण से उबर कर जबरदस्त जुझारूपन दिखानेवाली राजस्थान रॉयल्स आइपीएल के दूसरे क्वालीफायर में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. विजेता का सामना फाइनल में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. कागजों पर मुंबई इंडियंस मजबूत दिख […]

फाइनल के लिए एक के पास है आत्मविश्वास, तो दूसरे को सितारों पर भरोसा

कोलकाता स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण से उबर कर जबरदस्त जुझारूपन दिखानेवाली राजस्थान रॉयल्स आइपीएल के दूसरे क्वालीफायर में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. विजेता का सामना फाइनल में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. कागजों पर मुंबई इंडियंस मजबूत दिख रही है. पिछले एक सप्ताह से स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के कारण राजस्थान रॉयल्स का मनोबल हिला हुआ था. ऐसे में ब्रैड हॉज ने संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए 29 गेंद में 54 रन बना कर टीम को दूसरे क्वालीफायर में जगह दिलायी.

मुंबई उठायेगी मौके का लाभ

दूसरी ओर मुंबई को पहले क्वालीफायर में चेन्नई ने 48 रन से हराया. आखिरी लीग मैच में उसे किंग्स इलेवन पंजाब ने 50 रन से मात दी थी. राजस्थान की तुलना में मुंबई काफी महंगी और सितारों से सजी संतुलित टीम है, लेकिन उसके सामने समस्या खिलाड़ियों के प्रतिभा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाने की है.

मुंबई 2010 में आइपीएल उपविजेता रही और पिछले साल उसने चैंपियंस लीग खिताब जीता था. मौजूदा सत्र में अभी तक उनकी सलामी जोड़ी तय नहीं हो सकी है.

किस पर रहेगी नजर

मुंबई के लिए राहत की बात ड्वेन स्मिथ का शानदार फॉर्म रहा, जिसने 28 गेंद में 68 रन बनाये. लेकिन दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा अपेक्षा पर खरे नहीं उतर सके. स्मिथ और कीरोन पोलार्ड उसके ट्रंपकार्ड होंगे. चूंकि स्पॉट फिक्सिंग में फंसे अजित चंदीला और अंकित चव्हाण की गैर मौजूदगी में राजस्थान का स्पिन आक्रमण कमजोर हुआ है. मुंबई के पास हरभजन सिंह और प्रज्ञान ओझा जैसे अनुभवी स्पिनर हैं, जो ईडन गार्डन की पिच पर कहर बरपाने की तैयारी में होंगे. दूसरी ओर राजस्थान के पास शेन वाटसन और हॉज के रूप में दो तुरुप के पत्ते हैं. टी-20 क्रिकेट के सबसे अनुभवी खिलाड़ी 38 बरस के हॉज 195 मैचों में 5548 रन बनाये हैं.

राजस्थान रॉयल्स

टीम

राहुल द्रविड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणो, अशोक मेनारिया, ब्राड हाज, ब्रैड हाग, दिशांत याग्निक, फिडेल एडवर्डस, हरमीत सिंह, जेम्स फाकनेर, केवोन कूपर, कुमार बोरेसा, केजे परेरा, ओवैस शाह, प्रवीण ताम्बे, राहुल शुक्ला, सचिन बेबी, सैमुअल बद्री, संजू सैमसन, शेन वाटसन, शान टैट, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ त्रिवेदी, स्टुअर्ट बिन्नी, विक्रमजीत मलिक.

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा (कप्तान) , सचिन तेंडुलकर, दिनेश कार्तिक, रिकी पोंटिंग , अंबाती रायुडू, कीरोन पोलार्ड, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, मिशेल जानसन, प्रज्ञान ओझा, रिषी दीवान, ग्लेन मैक्सवेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमरा, अक्षर पटेल, जलज सक्सेना, अबु नेचिम अहमद, आदित्य तारे, एडेन ब्लिजार्ड, अमितोज सिंह, धवल कुलकर्णी, ड्वेन स्मिथ, जैकब ओरम, जेम्स फ्रेंकलिन, जावेद खान, नाथन कूल्टर नाइल, फिल ह्यूजेस, पवन सुयाल, सूर्यकुमार यादव, सुशांत मराठे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें