21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता बने रॉस टेलर, पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर को आज पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई. वह इस समय अपनी पत्नी के साथ होने के लिये भारत के खिलाफ चल रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में नहीं खेल रहे थे. टेलर ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म का जश्न मनाते हुए ट्वीट किया, जोंटी लूटेरु टेलर का जन्म […]

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर को आज पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई. वह इस समय अपनी पत्नी के साथ होने के लिये भारत के खिलाफ चल रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में नहीं खेल रहे थे.

टेलर ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म का जश्न मनाते हुए ट्वीट किया, जोंटी लूटेरु टेलर का जन्म 16 फरवरी को सुबह तीन बजकर छह मिनट पर हुआ और जोंटी स्वस्थ है. टेलर ने मौजूदा मैच पर भी नजर रखी, कप्तान ब्रैंडन मैकुलम (नाबाद 281 रन) और बी जे वाटलिंग (124) के बीच 352 रन की शानदार विश्व रिकार्ड साझेदारी से न्यूजीलैंड की टीम 246 रन से पिछड़ने के बावजूद मजबूत स्थिति में पहुंच गयी. टीम ने 325 रन की बढ़त बना ली है.

उन्होंने छठे विकेट की विश्व रिकार्ड साझेदारी के बारे में ट्वीट किया, बाज और बीजे. इस खबर के साथ उठना शानदार रहा. शानदार बल्लेबाजी. न्यूजीलैंड के इतिहास में सबसे बेहतरीन साझेदारी. रिकार्ड साझेदारी. टेलर की पत्नी विक्टोरिया ने हैमिल्टन के वाईकाटो अस्पताल में दूसरे बच्चे को जन्म दिया. उनकी एक बेटी मैकेंजी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें