मुंबई : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को होनेवाले इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में सभी की नजरें जबर्दस्त फार्म में चल रहे क्रिस गेल पर होगी.
अंकतालिका में छठे स्थान पर काबिज मुंबई इंडियंस को अगर लगातार दूसरी जीत दर्ज करनी है, तो उसे हर हालत में गेल को जल्दी आउट करना होगा. मुंबई ने पिछले मैच में कोलकाता को हराया था. गेल ने पुणो के खिलाफ मिली जीत में टी-20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक बनाया था. गेल के फार्म को देखते हुए किसी भी लक्ष्य को असंभव नहीं कहा जा सकता. लिहाजा मुंबई को अधिकतम रन बनाने होंगे.
ड्वेन स्मिथ व रोहित शर्मा ने मुंबई को केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में जीत दिलायी, लेकिन अपने 40वें जन्मदिन पर सचिन नाकाम रहे. वह वानखेड़े स्टेडियम पर जरूर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.