युवराज-हेजल की शादी आज, जानें दोनों सबसे पहले किस बाबा का लेंगे आशीर्वाद

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर युवराज सिंह 30 नवंबर यानी बुधवार को मॉडल हेजल कीच के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अपनी शादी को लेकर युवराज सिंह काफी खुश है. मंगलवार से शादी की रस्में चंडीगढ़ के होटल में शुरू हो चुकी हैं. पहले मेहंदी की रस्म अदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 7:46 AM

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर युवराज सिंह 30 नवंबर यानी बुधवार को मॉडल हेजल कीच के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अपनी शादी को लेकर युवराज सिंह काफी खुश है. मंगलवार से शादी की रस्में चंडीगढ़ के होटल में शुरू हो चुकी हैं. पहले मेहंदी की रस्म अदा की गयी और फिर रात पर संगीत का कार्यक्रम था. इस मौके पर युवी ने हेजल के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की. इसमें उन्होंने लिखा है कि आज से नयी पारी की शुरुआत हो रही है. युवराज व हेजल ने पिछले साल 11 नवंबर को बाली में सगाई की थी. युवराज सिंह 30 नवंबर को चंडीगढ़ में सिख परंपरानुसार गुरुद्वारे में शादी करेंगे. इसके बाद दो दिसंबर को गोवा में हिंदू परंपरानुसार इनकी शादी होगी. सात दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन होगा.

कोहली ने बताया टीम इंडिया भी होगी शामिल

टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इस शादी में शामिल होंगे. मोहाली के तीसरे टेस्ट में भारत ने इंगलैंड को आठ विकेटों से हराया. ऐसा माना जा रहा है कि क्रिकेटरों को डबल जश्न मनाने का मौका मिल गया है. मैच खत्म होने के बाद विराट ने बताया कि शादी समारोह में पूरी टीम शामिल होगी. टीम मोहाली में टेस्ट मैच खेल रही थी.

शादी के बाद ‘बाबा’ से मिलने जायेंगे युवी

चंडीगढ़ में शादी के कार्यक्रम के बाद युवराज सिंह और हेजल सबसे पहले बाबा जी से मिलने जायेंगे. युवी की मां ने बताया कि दोनों सबसे पहले बाबा राम सिंह का आशीर्वाद लेंगे. ये वहीं धर्मगुरु हैं, जिन्होंने युवराज को कहा था कि हेजल उनकी होकर रहेंगी. युवराज सिंह की शादी की रस्मों की जानकारी देते हुए उनके पि‍ता योगराज सिंह ने बताया था कि इस शादी की संगीत, मेहंदी और रिसेप्शन एक ही दिन ही यानी मंगलवार को रखा गया है. उसके बाद गुरुद्वारा में शादी का आयोजन होगा. बता दें कि युवराज और हेजल के इस शादी समारोह में करीब 60 गेस्ट्स के शामिल होने की जानकारी है, जिनमें इस कपल के करीबी दोस्त, परिवार के सदस्य भी शामिल होंगे. इसकी तैयारी बहुत दिनों से चल रही है. बीसीसीआइ के अधिकारी भी आ सकते हैं.