7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इशांत के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से भारत अच्छी स्थिति में

वेलिंगटन: इशांत शर्मा ने तेज गेंदबाजी के मुफीद हालात का बखूबी फायदा उठाते हुए करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन :51 रन देकर छह विकेट: किया जिससे भारत आज यहां दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के शुरुआती दिन न्यूजीलैंड को पहली पारी में महज 192 रन पर समेटकर अच्छी स्थिति में है. इशांत ने कप्तान महेंद्र सिंह […]

वेलिंगटन: इशांत शर्मा ने तेज गेंदबाजी के मुफीद हालात का बखूबी फायदा उठाते हुए करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन :51 रन देकर छह विकेट: किया जिससे भारत आज यहां दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के शुरुआती दिन न्यूजीलैंड को पहली पारी में महज 192 रन पर समेटकर अच्छी स्थिति में है. इशांत ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बेसिन रिजर्व की हरियाली पिच पर टास जीतकर गेंदबाजी करने के फैसले को सही ठहराया और अपनी लाइन एवं लेंथ से मेजबान टीम के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. भारत के पहले दिन दबदबे भरे प्रदर्शन में मोहम्मद शमी :70 रन देकर चार विकेट: ने भी अच्छा योगदान दिया, उन्होंने अहम मौकों पर केन विलियम्ससन :47: और पदार्पण कर रहे जेम्स नीशाम :33: के विकेट झटके.

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इसके बाद आक्रामक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली जिससे भारत ने स्टंप तक दो विकेट खोकर 100 रन बना लिये, टीम अब भी 92 रन से पिछड़ रही है.

मेहमान टीम ने सलामी बल्लेबाज मुरली विजय :02: और चेतेश्वर पुजारा :19: के विकेट सस्ते में गंवा दिये, जिसके बाद धवन :नाबाद 71 रन: और रात्रि प्रहरी इशांत तीन रन बनाकर खेल रहे हैं. इशांत ने पहले टेस्ट के शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए श्रृंखला में दूसरी बार पांच विकेट हासिल किये और अपने 55वें टेस्ट में कुल पांचवीं बार यह कारनामा किया. इशांत ने अपने सुबह के स्पैल के पहले चार ओवर में ही तीन विकेट झटक लिये थे, जिससे ही भारत के सफल दिन की नींव रखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें