10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs England 2nd Test : नजर कोहली के दोहरे शतक पर

विशाखापत्तनम : कप्तान विराट कोहली के नाबाद 151 रनों और चेतेश्वर पुजारा के शतकीय प्रहार की मदद से भारत ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को चार विकेटों पर 317 रन बना लिये. पुजारा ने पिछले तीनों मैच में शतक जमाया है. अपने कैरियर का […]

विशाखापत्तनम : कप्तान विराट कोहली के नाबाद 151 रनों और चेतेश्वर पुजारा के शतकीय प्रहार की मदद से भारत ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को चार विकेटों पर 317 रन बना लिये. पुजारा ने पिछले तीनों मैच में शतक जमाया है. अपने कैरियर का 10वां टेस्ट खेल रहे पुजारा ने कोहली के साथ मिल कर इंग्लैंड के गेंदबाजों को खासा परेशान किया. पहले सत्र में भारत ने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट 22 रन पर गंवा दिये. इसके बाद कोहली और पुजारा ने संभल कर खेला. कोहली ने अपनी छह घंटों की पारी में 15 चौके और दो छक्के लगाये. कोहली ने चिर प्रतिद्वंद्वी जेम्स एंडरसन को भी दबाव में ला दिया. एंडरसन ने हालांकि 44 रन देकर तीन विकेट लिये, लेकिन कोहली को आउट नहीं कर सके.

कप्तान कोहली को मिला जीवनदान

कोहली को 56 रनों के के स्कोर पर जीवनदान मिला जब बेन स्टोक्स की गेंद पर डीप फाइन लेग बाउंड्री पर आदिल रशीद ने उनका कैच छोड़ा. पुजारा ने 204 गेंद में 119 रन बनाये, जिसमें 12 चौके और दो छक्के लगाये. कोहली ने कवर ड्राइव के साथ अपना शतक पूरा किया जबकि पुजारा ने छक्का लगाकर शतक पूरा किया. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर आर अश्विन और कोहली क्रीज पर थे. इससे पहले टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने केएल राहुल और मुरली विजय के विकेट पांच ओवर के भीतर ही गंवा दिये. रणजी मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बूते टीम में लौटे केएल राहुल खाता भी नहीं खोल सके. उन्हें बेन स्टोक्स ने तीसरी स्लिप में स्टुअर्ट ब्राड के हाथों लपकवाया.

दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एंडरसन ने की वापसी पहले ही मैच में किया भारत के तीन बल्लेबाजों का शिकार

चोट से उबर कर दूसरे टेस्ट में लौटे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आते ही टीम इंडिया को बेहतरीन फॉर्म दिखा दिया है. एंडरसन ने गुरुवार को दूसरे टेस्ट में भारत के चार में से तीन बल्लेबाजों को आउट किया. इसमें चेतेश्वर पुजारा का भी महत्वपूर्ण विकेट शामिल है. जयंत भारत के 286वें टेस्ट खिलाड़ी बने, जिन्हें पूर्व कप्तान रवि शास्त्री ने कैप दी. गौतम गंभीर की जगह केएल राहुल को उतारा गया. वहीं इंग्लैंड टीम में क्रिस वोक्स की जगह जेम्स एंडरसन उतरे. मुरली विजय (20) ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे किये, लेकिन जेम्स एंडरसन का शिकार बने. कोहली खुशकिस्मत भी रहे जब एंडरसन की गेंद पर उन्होंने उंचा शाट खेला लेकिन कैच लपकने के लिए कोई फील्डर नहीं था. पुजारा भी एक बार कोहली के साथ गलतफहमी के कारण रन आउट होने से बाल बाल बचे. एलेस्टेयर कुक ने 10वें ओवर में स्पिनर को गेंद सौंपी, लेकिन बायें हाथ के स्पिनर जफर अंसारी को सफलता नहीं मिली. ब्रॉड उपचार के बाद मैदान पर लौटे, लेकिन प्रभावित नहीं कर सके. कोहली और पुजारा एक साथ नब्बे के स्कोर तक पहुंचे. वेस्टइंडीज दौरे पर धीमी बल्लेबाजी के लिए आलोचना झेलने वाले पुजारा ने रशीद को डीप मिडविकेट पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया. कोहली को 56 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब लांग लेग पर रशीद ने उनका कैच लपका.

दूसरे टेस्ट के पहले दिन बने कई रिकॉर्ड

कप्तान विराट कोहली के लिए लक्की है यह वाइजैक ग्राउंड

विशाखापत्तनम भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए लक्की रहा है. यहां पर कोहली ने क्रिकट के वनडे फॉर्मेट की चार पारियों में दो शतक जड़े हैं. वहीं यहां टेस्ट में विराट का पहला शतक है़ न्यूनतम स्कोर 65 रहा है. इसके पहले चार पारियों में कोहली ने 118, 117, 99 व 65 रन बनाये थे.

भारत के दो सलामी बल्लेबाज पुजारा व विजय के तीन हजार रन पूरे

इस मैच में भारत के दो बैट्समैन ने टेस्ट कैरियर में अपने तीन हजार रन पूरे किये. मुरली विजय ने पांचवें ओवर में एंडरसन की दूसरी बॉल पर चौका लगाकर टेस्ट मैचों में अपने तीन हजार रन पूरे किये. उनका 44वां मैच था. वहीं 40वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा ने छठे ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड की तीसरी बॉल पर चौका लगाकर अपने टेस्ट कैरियर के तीन हजार रन पूरे कर लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें