रांची : आईपीएल सीजन 10 की शुरुआत अगले वर्ष अप्रैल माह से हो जायेगी. रांचीवासियों के लिए खुशखबरी यह है कि इस सीजन का दो मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जायेगा. पहला मैच 12 मई को खेला जायेगा. यह मैच कोलकाता नाइट राइड्र्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जायेगा. वहीं दूसरा मैच 14 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और पुणे वरियर्स के बीच खेला जायेगा.
गौरतलब है कि सीजन 10 में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी और यह टूर्नामेंट तीन अप्रैल से शुरू होकर 26 मई तक चलेगा. लगभग डेढ़ महीने तक यह टूर्नामेंट चलेगा . इस सीजन में खेलने वाली टीमें हैं- कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, किंग्स इलेवन पंजाब, गुजरात लायंस,रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद शामिल हैं.