मोहाली : विराट कोहली के धैर्यपूर्ण शतक और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से भारत ने खराब शुरुआत से उबरते हुए तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में आज यहां न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली.
कोहली ने छह रन पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 134 गेंद में 16 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 154 रन की पारी खेलने के अलावा धौनी (80) के साथ तीसरे विकेट के लिए 27.1 ओवर में 151 रन की साझेदारी भी की जिससे भारत ने 286 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 गेंद रहते तीन विकेट पर 289 रन बनाकर जीत दर्ज की. कोहली ने मनीष पांडे (34 गेंद में नाबाद 28, तीन चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए सिर्फ 12.3 ओवर में 97 रन की अटूट साझेदारी भी की. कोहली की यह पारी पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम पर किसी भी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन है.
इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम एक समय 199 रन पर आठ विकेट गंवाने के बाद संकट में थी लेकिन जेम्स नीशाम (47 गेंद में 57) और मैट हेनरी (37 गेंद में नाबाद 39) के बीच नौवें विकेट की रिकार्ड 84 रन की साझेदारी की बदौलत 49.4 ओवर में 285 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रही. नीशाम ने अपनी पारी में सात चौके मारे जबकि हेनरी ने चार चौके और एक छक्का जड़ा. टाम लैथम (61) ने भी अर्धशतक जड़ने के अलावा रोस टेलर (44) के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े.
भारत की ओर से केदार जाधव (29 रन पर तीन विकेट) और अमित मिश्रा (46 रन पर दो विकेट) ने एक बार फिर उम्दा गेंदबाजी की. तेज गेंदबाज उमेश यादव ने तीन विकेट चटकाए लेकिन उन्होंने 10 ओवर में 75 रन लुटाए. जसप्रीत बुमराह ने भी 52 रन देकर दो विकेट हासिल किए. श्रृंखला का चौथा मैच रांची में 26 अक्तूबर को खेला जाएगा.
कोहली और धौनी ने 35 ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 187 रन तक पहुंचाया जिससे भारत को अंतिम 15 ओवर में जीत के लिए 99 रन चाहिए थे. विलियमसन ने अगले ओवर में हेनरी को गेंदबाजी में वापसी कराई और उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं करते हुए धौनी को शार्ट कवर पर टेलर के हाथों कैच करा दिया. धौनी ने 91 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और तीन छक्के लगाए.
कोहली ने इसके बाद पांडे के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. उन्होंने नीशाम पर एक रन के साथ 104 गेंद में अपना 26वां शतक पूरा किया जो लक्ष्य का पीछा करते हुए उनका 15वां शतक है. भारत को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 35 रन की दरकार थी. कोहली ने नीशाम पर चौका जड़ने के बाद बोल्ट के 48वें ओवर में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन जुटाकर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचाया.
पांडे ने हेनरी पर चौके के साथ भारत को जीत दिलाई. इससे पहले न्यूजीलैंड ने दौरे पर लगातार सातवीं बार टास हारा जिसके बाद धौनी ने रात को ओस की संभावना को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गेंद आसानी से बल्ले पर आ रही थी और न्यूजीलैंड ने श्रृंखला की अपनी सर्वश्रेष्ठ शुरुआत करते हुए 10 ओवर में एक विकेट पर 64 रन बनाए.
आज के मैच से पहले दौरे में आठ पारियों में 171 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (27) ने सकारात्मक शुरुआत की. उन्होंने यादव पर प्वाइंट पर चौका जड़ने के बाद हार्दिक पंड्या पर लांग आन के उपर से छक्का जड़ा. गुप्टिल ने पंड्या ने अगले ओवर में भी छक्का और चौका मारा.
फार्म में चल रहे लैथम दूसरे छोर पर संयम के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने यादव की गेंद को पुल करके दर्शकों के बीच पहुंचाया लेकिन इस तेज गेंदबाज ने गुप्टिल को तेजी से अंदर आती गेंद पर पगबाधा कर दिया.
केन विलियमसन (22) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन दिल्ली में पिछले मैच में शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान कामचलाउ स्पिनर जाधव की सीधी गेंद को चूककर पगबाधा हो गए जिससे टीम का स्कोर 13 ओवर में दो विकेट पर 80 रन हो गया.
न्यूजीलैंड को अच्छी साझेदारी की जरुरत थी और ऐसे में लैथम और टेलर ने तीसरे विकेट लिए 73 रन जोड़कर पारी को संवारा जिससे लग रहा था कि टीम श्रृंखला में पहली बार 300 रन के आंकडे को छूने में सफल रहेगी. टेलर लय में दिखे और उन्होंने कुछ अच्छे स्लैश और स्वीप शाट खेले. उन्होंने बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल पर स्लाग स्वीप से छक्का भी जड़ा लेकिन दौरे पर अपना पहला अर्धशतक जड़ने से चूक गए. मिश्रा ने शानदार लेग स्पिन पर उन्हें गच्चा देते हुए कप्तान धौनी के हाथों स्टंप कराया.
इसके बाद मिश्रा और जाधव ने न्यूजीलैंड के मध्यक्रम को ध्वस्त किया. जाधव ने फुलटास पर कोरी एंडरसन (06) को मिड आफ पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया और फिर लैथम को भी पवेलियन भेजा. मिश्रा ने इस बीच ल्यूक रोंची (01) को भी स्टंप कराया.
बुमराह ने मिशेल सेंटनर (07) को आउट किया जबकि यादव ने टिम साउथी (13) को बोल्ड करके न्यूजीलैंड का स्कोर आठ विकेट पर 199 रन किया जिसके बाद नीशाम और हेनरी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. नीशाम और हेनरी ने काइल मिल्स और टिम साउथी की नौवें विकेट की 83 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ा जो उन्होंने मार्च 2009 में भारत के खिलाफ ही बनाए थे.