23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी गेंदबाजी से बहुत खुश हूं : इशांत

आकलैंड : खराब फार्म के कारण पिछले कुछ समय से आलोचकों के निशाने पर रहे भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने आज यहां कहा कि वह अभी जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं उससे खुश हैं. इशांत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन 62 रन देकर दो विकेट लिये […]

आकलैंड : खराब फार्म के कारण पिछले कुछ समय से आलोचकों के निशाने पर रहे भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने आज यहां कहा कि वह अभी जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं उससे खुश हैं.

इशांत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन 62 रन देकर दो विकेट लिये और इस बीच अपने 54वें टेस्ट मैच में 150 विकेट भी पूरे किये.

उन्होंने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, टेस्ट मैचों में 150 विकेट लेना मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं. मैंने दक्षिण अफ्रीका में भी अच्छी गेंदबाजी की थी और मुझे नहीं लगता कि मुझे अपनी लय को लेकर चिंता करने की जरूरत है. अभी मैं जैसी गेंदबाजी कर रहा हूं, उससे काफी खुश हूं.

इशांत और जहीर खान ने दो दो विकेट लिये लेकिन इसे बावजूद न्यूजीलैंड कप्तान ब्रैंडन मैकुलम और केन विलियमसन के शतकों की बदौलत पहले दिन चार विकेट पर 329 रन बनाने में सफल रहा. सुबह एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 30 रन था.

इशांत ने कहा, हमने पूरे दिन सही क्षेत्र में गेंद करायी लेकिन बल्लेबाजों को भी श्रेय जाता है. उन्होंने वास्तव में बहुत अच्छा खेल दिखाया. दिन बढ़ने के साथ विशेषकर लंच के बाद विकेट बल्लेबाजी के लिये अच्छा हो गया था. इस तरह के विकेट पर धैर्य बनाये रखने और सही क्षेत्र में गेंदबाजी करने की जरुरत पड़ती है. हमने ऐसा ही किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें