10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीत के बाद लगे ग्रीनपार्क में वंदेमातरम के नारे, खिलाड़ियों पर हुई पुष्पवर्षा

कानपुर : भारतीय टीम की अपने ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच में आज यहां न्यूजीलैंड पर 197 रन से जीत के बाद ग्रीन पार्क स्टेडियम भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारों से गूंज उठा. इसे बाद भारतीय टीम मैच जब होटल पहुंची तो वहां खिलाडियों पर पुष्पवर्षा की गयी और उनका जबरदस्त स्वागत किया […]

कानपुर : भारतीय टीम की अपने ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच में आज यहां न्यूजीलैंड पर 197 रन से जीत के बाद ग्रीन पार्क स्टेडियम भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारों से गूंज उठा. इसे बाद भारतीय टीम मैच जब होटल पहुंची तो वहां खिलाडियों पर पुष्पवर्षा की गयी और उनका जबरदस्त स्वागत किया गया. भारतीय टीम के सदस्यों ने भी होटल में जमकर मस्ती की. ग्रीन पार्क स्टेडियम में लंच के बाद जैसे ही न्यूजीलैंड का आखिरी विकेट गिरा वैसे ही स्टेडियम में चारों तरफ भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारे गूंजने लगे.

दर्शक इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में जीत पर झूमने लगे. वैसे आज सप्ताह का पहला दिन सोमवार था इसके बावजूद आज स्टेडियम में शुरु के दो दिनों के मुकाबले ज्यादा दर्शक आये थे. असल में सभी को अहसास था कि भारत चाय के विश्राम से पहले ही जीत दर्ज कर लेगा और सभी इस क्षण का गवाह बनना चाहते थे. मैच के बाद जब भारतीय खिलाड़ी अपने होटल पहुंचे वहां मौजूद कर्मचारियों ने खिलाडियों पर फूलों की बारिश की और उनका स्वागत फूल मालाओं से किया.

बाद में होटल की लाबी में ही खिलाडियों ने केक काटकर जश्न मनाया. होटल ने टीम के स्वागत के लिए जबरदस्त तैयारियां की थी. उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के निदेशक एस के अग्रवाल ने बताया कि भारत और न्यूजीलैंड की टीमें कल 27 सितंबर को दोपहर यहां से लखनऊ जायेंगी फिर वहां के अमौसी हवाई अड्डे से कोलकाता के लिए रवाना होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें