21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से शुरू होगी भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला, खास है यह मैच

कानपुर : कल से भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट श्रृंखला शुरू हो रही है. इस श्रृंखला में भारत न्यूजीलैंड के साथ तीन टेस्ट मैच खेलेगा. कल टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाना है. यह टेस्ट मैच ऐतिहासिक है क्योंकि यह भारत का 500वां टेस्ट मैच है. इस टेस्ट मैच को […]

कानपुर : कल से भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट श्रृंखला शुरू हो रही है. इस श्रृंखला में भारत न्यूजीलैंड के साथ तीन टेस्ट मैच खेलेगा. कल टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाना है. यह टेस्ट मैच ऐतिहासिक है क्योंकि यह भारत का 500वां टेस्ट मैच है. इस टेस्ट मैच को लेकर बीसीसीआई ने विशेष तैयारी की है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रीन पार्क में 22 सितंबर से होने वाले भारत के 500वें टेस्ट मैच के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) देश के 12 पूर्व टेस्ट कप्तानों को सम्मानित करेगा. पूर्व कप्तानों की यह संख्या अभी बढ़ सकती है क्योंकि कई पूर्व कप्तानों के आने की पुष्टि अभी नहीं हो पायी है.
यूपीसीए निदेशक राजीव शुक्ला ने आज संवाददाताओं को बताया कि यूपीसीए ने मैच की शुरुआत से पहले 22 सितंबर को सुबह पूर्व टेस्ट कप्तानों को विशेष सम्मान से सम्मानित करने का फैसला किया है. अभी तक 12 पूर्व टेस्ट कप्तानों ने आने की पुष्टि की है जिसमें चंदू बोर्डे, अजित वाडेकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, दिलीप वेंगसरकर, सौरव गांगुली, के. श्रीकांत, अनिल कुंबले, रवि शास्त्री तथा वीरेंद्र सहवाग शामिल है.
भारतीय वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को भी आमंत्रित किया गया है लेकिन उनके अमेरिका में होने के कारण अभी उनके आने की पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि समारोह में शामिल होने के लिये बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के ने भी अपनी सहमति दे दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें