लखनऊ : पिछले चार साल से भी अधिक समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे मध्यम गति के गेंदबाज प्रवीण कुमार आज समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गये. प्रवीण ने सपा के प्रान्तीय अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा ‘‘मैंने मुख्यमंत्री जी से मुलाकात की और सपा में शामिल होने का फैसला कर लिया.
Advertisement
सपा की साइकिल पर सवार हुए क्रिकेटर प्रवीण कुमार, राजनीति की पिच पर करेंगे गेंदबाजी
लखनऊ : पिछले चार साल से भी अधिक समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे मध्यम गति के गेंदबाज प्रवीण कुमार आज समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गये. प्रवीण ने सपा के प्रान्तीय अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा ‘‘मैंने मुख्यमंत्री जी से मुलाकात की […]
पार्टी के लिये जो भी हो सकेगा, वह मैं करुंगा.’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने कहा ‘‘मैं अभी राजनीति में बच्चा हूं. अभी सीखूंगा.’ भारत की तरफ से छह टेस्ट और 68 एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेल चुके इस ऑलराउंडर ने मुख्यमंत्री अखिलेश की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने खेल और खिलाडियों के भले के लिये काफी काम किया है और लखनऊ तथा सैफई में बड़े स्टेडियम बनाये जा रहे हैं.
मेरठ के रहने वाले प्रवीण ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खेल के क्षेत्र के साथ-साथ राज्य के सर्वांगीण विकास के लिये काम किया है. प्रवीण पिछले काफी समय से अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2011 में जबकि अंतिम अन्तरराष्ट्रीय मैच टी20 के रुप में 30 मार्च 2012 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement