इंदौर : आईपीएल के स्पॉट फिक्सिंग कांड में कथित भूमिका के चलते आजीवन प्रतिबंध का सामना कर रहे तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने आज भरोसा जताया कि वह क्रिकेट की दुनिया में जल्द लौटेंगे.
श्रीसंत ने अपने परिजनों के साथ नजदीकी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद संवाददाताओं से कहा, मेरा प्रशिक्षण जारी है. मुझे पूरा यकीन है कि मेरे जीवन का बुरा दौर जल्द खत्म होगा और मैं क्रिकेट की दुनिया में लौटंूगा. इससे पहले, 30 वर्षीय गेंदबाज को उनकी पत्नी भुवनेश्वरी के साथ कल रात इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में प्रथम पूज्य हिंदू देवता के आगे सिर झुकाते देखा गया.
श्रीसंत वर्ष 2011 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल थे. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के स्पॉट फिक्सिंग कांड में कथित रुप से शामिल होने के चलते उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था.बाद में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अनुशासन समिति ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था.