21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिलीप ट्रॉफी : इंडिया रेड ने बनायी इंडिया ग्रीन पर 354 रनों की बढ़त

ग्रेटर नोएडा : तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद और बंगाल के प्रतिभाशाली क्रिकेटर सुदीप चटर्जी के शतकों के सहारे इंडिया रेड ने आज दलीप ट्रॉफी के दूसरे दिन इंडिया ग्रीन पर 354 रनों की अच्छी बढत बना ली.पहले दिन का खेल गेंदबाजों के नाम रहा था. कल गेंदबाजों ने कुल 17 विकेट चटकाये थे […]

ग्रेटर नोएडा : तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद और बंगाल के प्रतिभाशाली क्रिकेटर सुदीप चटर्जी के शतकों के सहारे इंडिया रेड ने आज दलीप ट्रॉफी के दूसरे दिन इंडिया ग्रीन पर 354 रनों की अच्छी बढत बना ली.पहले दिन का खेल गेंदबाजों के नाम रहा था. कल गेंदबाजों ने कुल 17 विकेट चटकाये थे लेकिन आज अभिनव (212 गेंदों में नाबाद 162 रन) और सुदीप (182 गेंदों में 114 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 240 रन की शानदार साझेदारी कर बल्लेबाजी का कौशल दिखाया.

इंडिया रेड ने दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 344 रन बना लिये थे. इससे पहले उसने इंडिया ग्रीन को उसकी पहली पारी में 151 रन पर ऑल आउट कर दिया था. उसकी तरफ से राजस्थान के युवा तेज गेंदबाज नाथू सिंह ने 12.4 ओवर में 53 रन देकर छह विकेट लिये.
हालांकि धीमी पड़ गयी पिच पर दूसरे दिन का खेल अभिनव और सुदीप की दमदार बल्लेबाजी के नाम रहा और बहुचर्चित गुलाबी गेंद ने कृत्रिम प्रकाश तले भी कोई अंतर पैदा नहीं किया. पिच की गति बहुत कम थी जिससे बल्लेबाजों को मदद मिली.
जहां पहली पारी में 77 रन बनाने वाले अभिनव काफी सहज दिख रहे थे वहीं सुदीप शुरुआत में चौकन्ने दिख रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने कई पुल शॉट लगाए.
लेकिन जैसे हीं स्पिनरों जलज सक्सेना (69 रन देकर एक विकेट) और प्रज्ञान ओझा (45 रन देकर शून्य विकेट) को लाया गया, बायें हाथ के दोनों बल्लेबाजों ने अपने पैरों का अच्छा इस्तेमाल कर सहजता से गेंदें खेली.अभिनव ने 19 चौके लगाये औैर अंकित राजपूत की गेंद को मिड ऑन की तरफ खेलकर दो रन निकाले तथा अपना 22 वां शतक पूरा कर लिया. उन्हें दो बार 62 और 92 रन पर जीवन दान मिला. दोनों ही बार विरोधी टीम के कप्तान सुरेश रैना ने उनका कैच गंवाया.
प्रथम श्रेणी में 2000 रनों का आंकडा छूने वाले सुदीप ने अपनी शतकीय पारी में 14 चौके लगाए. श्रेयस गोपाल की गेंद पर वह पगबाधा आउट हो गए। इसके बाद आए युवराज सिंह ने एक छक्का और एक चौका लगाया लेकिन सक्सेना की गेंद पर उन्हें ही कैच थमा बैठे.
संक्षिप्त स्कोर:
इंडिया रेड
: 161 (पहली पारी) और तीन विकेट के नुकसान पर 344 रन (78 ओवर) (अभिनव मुकुंद 162 नाबाद, सुदीप चटर्जी 114
इंडिया ग्रीन: 151 (45.4 ओवर) :सौरभ तिवारी 50 रन, नाथू सिंह 53 रन देकर छह विकेट.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें