आकलैंड: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टाई छूटे मैच में रविंद्र जडेजा की 45 गेंद पर नाबाद 66 रन की पारी से बायें हाथ के इस बल्लेबाज को अधिक परिपक्व बल्लेबाज बनने में मदद मिलेगी.
धौनी ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि वह : जडेजा : बल्लेबाज के रुप में और बेहतर होगा. वह प्रतिभाशाली है और उसने घरेलू स्तर पर ढेरों रन बनाये हैं. उसे केवल अपनी सोच सही करने की जरुरत है और इस पारी से उसे इसमें मदद मिलेगी. ’’ उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के इन विकेटों पर जडेजा की बायें हाथ की स्पिन गेंदबाजी की तारीफ की. धौनी ने कहा, ‘‘वह हमारी तरफ से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाला गेंदबाज है. यहां विकेट से टर्न नहीं मिलती लेकिन अमूमन बायें हाथ के स्पिनर जहां भी गेंद करायें उन्हें वहां टर्न मिल जाता है. ’’ धौनी ने कहा कि विषम परिस्थितियों में बड़े लक्ष्य का सामना कैसे करना है इस मैच से अश्विन और जडेजा को यह अनुभव मिला.