चेन्नई : बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन अपनी मां जयलक्ष्मी नारायणस्वामी के निधन के कारण आज बीसीसीआई की आपात बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे.श्रीनिवासन की मां 92 वर्ष की थी और उन्होंने आज तड़के अंतिम सांस ली. इस वजह से श्रीनिवासन इस बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे जिसकी उन्हें अध्यक्षता करनी थी.
श्रीनिवासन की गैर मौजूदगी में बीसीसीआई उपाध्यक्ष शिवलाल यादव बैठक की अध्यक्षता करेंगे. अभी बैठक के एजेंडे के बारे में बोर्ड की मान्यता प्राप्त ईकाइयों को कोई जानकारी नहीं है. ऐसी अटकलें हैं कि यह बैठक आईपीएल के सातवें सत्र के शेड्यूल पर बातचीत के लिये बुलाई गई है.आईपीएल के दौरान ही देश में आम चुनाव होने हैं लिहाजा कुछ मैच श्रीलंका में कराये जा सकते हैं.