नयी दिल्ली : क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. इस खेल में कभी भी कुछ भी संभव है. रोजाना नये कीर्तिमान बन रहे हैं और तो टूट भी रहे हैं. आज कैरेबियन प्रीमियर लीग के एक मैच में बड़ा कारनामा हुआ है. टी-20 मैच में एक बल्लेबाज ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जो आज तक क्रिकेट इतिहास में किसी भी खिलाड़ी ने नहीं किया है.
दरअसल गुयाना अमेज़न वारियर्स व सेंट किट्स और नेविस पैट्रीओट्स के बीच मैच चल रहा था. इस दौरान पैट्रीओट्स टीम के ओपनर लेंडल सिमंस ने एक पैड पहन कर बल्लेबाजी किया. ऐसा क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी बल्लेबाज ने केवल एक पैड पहनकर बल्लेबाजी की हो.
खबरों के अनुसार सिमंस ने पहले 12 ओवर तक तो दोनों पैर में पैड बांधकर बल्लेबाजी की, लेकिन इसके बाद अगले 8 ओवर तक उन्होंने केवल एक पैड पहनकर बल्लेबाजी की. सिमंस ने न केवल ऐसा करनामा कर दुनिया में अपनी अलग पहचान बना ली है, बल्कि उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक स्कोर भी बनाया और अंत तक आउट भी नहीं हुए. सिमंस ने 60 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाये और नॉटआउट रहे.
हालांकि इसके बाद भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. पैट्रीओट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाये, इसके जवाब में गुयाना अमेज़न वारियर्स ने 16 ओवर और दो गेंद में 6 विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया और पैट्रीओट्स पर चार विकेट की जीत दर्ज की.