नयी दिल्लीः क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर को 4 फरवरी को भारत रत्न से सम्मानित किया जायेगा. सचिन को भारत रत्न देने की मांग बहुत पहले से की जा रही थी. सचिन ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला था. क्रिकेट को अलविदा कहने के कुछ घंटों के बाद राष्ट्रपति भवन की ओर से उन्हें सचिन को भारत रत्न देने की घोषणा कर दी गयी थी.
40 साल के तेंडुलकर देश के पहले ऐसे खिलाड़ी होंगे जिन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. सचिन के साथ वैज्ञानिक सीएनआर राव को भी भारत रत्न दिया जाएगा. चार साल के बाद 2013 में फिर से भारत रत्न का एलान किया गया है. इससे पहले 2009 में संगीतकार भीमसेन जोशी को पुरस्कृत किया गया था.