21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व टेस्ट क्रिकेटर दीपक शोधन का निधन

मुंबई : पूर्व टेस्ट क्रिकेटर दीपक शेधन का आज उनके जन्म स्थल अहमदाबाद के निवास में निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे. वह पहले भारतीय क्रिकेटर थे जिन्होंने पदार्पण पारी में यादगार शतक जड़ा था. सूत्रों के अनुसार उनका आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, वह कुछ समय से […]

मुंबई : पूर्व टेस्ट क्रिकेटर दीपक शेधन का आज उनके जन्म स्थल अहमदाबाद के निवास में निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे. वह पहले भारतीय क्रिकेटर थे जिन्होंने पदार्पण पारी में यादगार शतक जड़ा था. सूत्रों के अनुसार उनका आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, वह कुछ समय से फेफडे के कैंसर से जूझ रहे थे. शोधन ने महज तीन टेस्ट मैच खेले थे, जिन सभी में उनका औसत 60 से ज्यादा का था.

उन्होंने 1952-53 में कोलकाता में पाकिस्तान के खिलाफ पांचवें और अंतिम ड्रा हुए टेस्ट में अपनी पदार्पण पारी में नाबाद 110 रन बनाकर भारत को मुश्किल स्थिति से निकाला था. यह दोनों के बीच बंटवारे के बाद पहली सीरीज थी. पाकिस्तानी टीम 257 रन पर सिमट गयी थी, तब भारत इसके जवाब में छह विकेट पर 179 रन बनाकर जूझ रहा था, तब वह आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे.

उन्होंने दत्तू फडकर, जीएस रामचंद, विकेटकीपर प्रबीर सेन और गुलाम अहमद के साथ बल्लेबाजी करते हुए भारत को 140 रन की बढ़त दिलायी थी. वह बायें हाथ के बल्लेबाज थे और मध्यम गति से गेंदबाजी कर सकते थे. उन्होंने 43 प्रथम श्रेणी मैचों में 1802 रन बनाये थे, जिसमें चार शतक और सात अर्धशतक थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें