कानपुर : आईसीसी के निर्विरोध चेयरमैन चुने जाने पर शंशाक मनोहर को बधाई देते हुये आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने आज कहा कि उनके नेतृत्व में क्रिकेट निश्चित ही एक नई उचांइयों पर जायेगा. बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर अब कौन चुना जायेंगा इस पर उनका कहना था कि अभी इस बाबत कोई फैसला नही लिया गया है.
Advertisement
राजीव शुक्ला ने शंशाक मनोहर को आईसीसी चेयरमैन चुने जाने पर बधाई दी
कानपुर : आईसीसी के निर्विरोध चेयरमैन चुने जाने पर शंशाक मनोहर को बधाई देते हुये आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने आज कहा कि उनके नेतृत्व में क्रिकेट निश्चित ही एक नई उचांइयों पर जायेगा. बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर अब कौन चुना जायेंगा इस पर उनका कहना था कि अभी इस बाबत कोई फैसला नही लिया […]
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 19 व 21 मई को होने वाले गुजरात लायंस के दो मैचो की तैयारी का जायजा लेने आये गुजरात लायंस के मालिक केशव बंसल के साथ ग्रीन पार्क आये शुक्ला ने पत्रकारो से कहा कि शंशाक मनोहर का आईसीसी का निर्विरोध चेयरमैन चुना गौरव की बात है और मुझे उम्मीद है कि इससे निश्चित ही क्रिकेट को बढ़ावा मिलेंगा.
यह पूछने पर कि शंशाक मनोहर के आईसीसी चेयरमैन बन जाने के बाद बीसीसीआई की कमान अब कौन संभालेगा इस पर उन्होंने कहा कि इस बारे में बीसीसीआई के पदाधिकारियों की बैठक होगी तब उसमें कोई निर्णय लिया जायेंगा. शुक्ला से पूछा गया कि क्या वह बीसीसीआई अध्यक्ष पद की रेस में है तो उन्होंने इस सवाल का कोई जवाब नही दिया और मुस्कुरा कर टाल दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement