10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ललित मोदी के खिलाफ आईपीएल मामले जल्द ही तय होंगे

नयी दिल्ली : जांच एजेंसियां जल्द ही आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी के खिलाफ ट्वेंटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के विभिन्न चरणों में कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले तय करेंगी, भले ही वे उन्हें वापस भारत बुलाने में असफल रही हों. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में मोदी और अन्य के खिलाफ कथित विदेशी मुद्रा उल्लघंन के नौ […]

नयी दिल्ली : जांच एजेंसियां जल्द ही आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी के खिलाफ ट्वेंटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के विभिन्न चरणों में कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले तय करेंगी, भले ही वे उन्हें वापस भारत बुलाने में असफल रही हों.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में मोदी और अन्य के खिलाफ कथित विदेशी मुद्रा उल्लघंन के नौ मामले दर्ज हैं. संभावना है कि वह इन मामलों में इस जांच के सबसे अहम व्यक्ति से सीधे पूछताछ किये बिना ही नोटिस और जुर्माने तय करेगी.

वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के सूत्रों ने कहा कि ब्रिटेन में उनके समकक्ष मोदी के निर्वासन में उन्हें मदद मुहैया नहीं करा पा रहे हैं क्योंकि उनका तर्क है कि मोदी के खिलाफ आरोप गैर आपराधिक श्रेणी के हैं.

विभाग के सूत्र ने कहा, राजस्व विभाग के अंतर्गत आने वाली एजेंसियां, ईडी और आयकर विभाग दोनों अब इस संबंध में ब्रिटेन अधिकारियों के लंबित आग्रह के बावजूद अपनी रिपोर्ट को अंतिम रुप देंगे. मोदी के कानूनी प्रतिनिधि ने कहा कि मोदी कानूनी रुप से मेहमान के रुप में ब्रिटेन में रह रहे हैं.

मोदी के वकील महमूद अब्दी ने कहा, जहां तक ईडी जांच का संबंध है, ईडी ने अपनी जांच खत्म कर ली है और मोदी इस कार्रवाई में अपने वकीलों के जरिये भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा, मोदी को बीसीसीआई अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के साथ नोटिस भेजा गया है. अब्दी ने उन अटकलों को भी खारिज किया कि मोदी विदेश में शरण लेने की कोशिश कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें