हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद के बायें हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ कल रात मैच के दौरान अनुचित बर्ताव को लेकर मैच फीस का दस फीसदी जुर्माना लगाया गया है. मैच रैफरी ने सरन को खेलभावना के विपरीत आचरण का दोषी पाया.
उसे आईपीएल खिलाडियों और टीम अधिकारियों की आचार संहिता की धारा 2 . 1 . 7 के तहत लेवल एक के अपराध का दोषी पाया गया और उसने सजा स्वीकार कर ली.लेवल एक के अपराध के तहत मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है.