मोहाली : अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और मनन वोहरा के अर्धशतकीय प्रहारों के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने आज इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सत्र में पहली जीत दर्ज करते हुए महेंद्र सिंह धौनी की राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को छह विकेट से हराया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे टीम ने फाफ डु प्लेसिस के 67 रन की मदद से सात विकेट पर 152 रन बनाये. जवाब में पंजाब ने अपने घरेलू मैदान पर जीत का लक्ष्य 18.4 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. ग्लेन मैक्सवेल ने 14 गेंद में 32 रन बनाये जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे.
सही संयोजन तलाशने की कोशिश में जुटे धौनी की टीम की यह दूसरी हार है जबकि तीन में से उसने अभी तक एक ही मैच जीता है. वहीं पिछले दो मैच गंवा चुकी पंजाब टीम की यह पहली जीत है. पंजाब की शुरुआत बहुत अच्छी रही और विजय तथा वोहरा दोनों ने पुणे के गेंदबाजों पर दबाव बनाते हुए पहले विकेट के लिये 97 रन जोडे. पंजाब का पहला विकेट 13वें ओवर में गिरा जब अंकित शर्मा ने वोहरा को पगबाधा आउट किया.
वोहरा ने 33 गेंद में सात चौकों की मदद से 51 रन बनाये. मुरुगन अश्विन ने 15वें ओवर में दो विकेट लेकर पुणे को मैच में लौटाने की कोशिश की. पहले उसने शान मार्श (4) को बोल्ड किया और फिर इसी ओवर की आखिरी गेंद पर विजय को विकेट के पीछे धौनी के हाथों लपकवाया. विजय ने 49 गेंद में 53 रन बनाये जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे.
अश्विन के अगले ओवर में पंजाब के कप्तान डेविड मिलर (7) भी आउट हो गए जिनका कैच केविन पीटरसन ने लपका. इसके बाद हालांकि ग्लेन मैक्सवेल और रिधिमान साहा मेजबान टीम को जीत तक ले गए. इससे पहले पुणे के लिये डु प्लेसिस (67) और स्टीवन स्मिथ (3) को छोड़कर कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. दक्षिण अफ्रीका के डु प्लेसिस ने 53 गेंद में आठ चौकों की मदद से 67 रन बनाये जबकि स्मिथ 26 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए जिसमें पांच चौके शामिल थे.
पुणे की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर संदीप शर्मा ने अजिंक्य रहाणे को बोल्ड कर दिया. इसके बाद डु प्लेसिस और पीटरसन ने दूसरे विकेट के लिये 55 रन जोड़े लेकिन आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर काइल एबोट ने इंग्लैंड के इस पूर्व बल्लेबाज को वोहरा के हाथों लपकवाकर इस साझेदारी का अंत किया. श्रीलंका के तिसारा परेरा सिर्फ आठ रन बनाकर संदीप शर्मा का दूसरा शिकार बने.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ को मोहित शर्मा ने मिलर के हाथों लपकवाकर बड़ा स्कोर बनाने के पुणे के मंसूबों पर पानी फेरा. वहीं आखिरी ओवर में मोहित ने डु प्लेसिस और धौनी (1) को पवेलियन भेजकर पुणे को 152 रन पर रोक दिया. इसी ओवर में इरफान पठान भी रन आउट हो गए. आखिरी ओवर में पुणे की टीम सिर्फ तीन रन जोड़ सकी और उसके तीन विकेट गिर गए.