14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजमाम या राशिद हो सकते हैं पाकिस्‍तान टीम के नये कोच

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने नये मुख्य चयनकर्ता की अपनी खोज व्यापक कर दी है जिसमें इंजमाम उल हक भी दावेदारों की सूची में शामिल किया है क्योंकि इस पूर्व कप्तान ने पद में दिलचस्पी दिखायी थी. बोर्ड के विश्वस्त सूत्र ने पुष्टि की कि पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान इंजमाम और राशिद से […]

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने नये मुख्य चयनकर्ता की अपनी खोज व्यापक कर दी है जिसमें इंजमाम उल हक भी दावेदारों की सूची में शामिल किया है क्योंकि इस पूर्व कप्तान ने पद में दिलचस्पी दिखायी थी. बोर्ड के विश्वस्त सूत्र ने पुष्टि की कि पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान इंजमाम और राशिद से संपर्क में थे और उन्होंने इनमें से किसी एक को मुख्य चयनकर्ता की जिम्मेदारी सौंपने की संभावनाओं पर चर्चा की थी.

सूत्र ने कहा, ‘‘अभी तक निश्चित रुप से कुछ भी तय नहीं हुआ है. शहरयार संभावित उम्मीदवारों से अभी बातचीत की प्रक्रिया में हैं जिसमें इंजमाम और राशिद शामिल हैं. लेकिन यह कहना गलत होगा कि इंजमाम को मुख्य चयनकर्ता बना दिया गया है. ” उन्होंने कहा कि इंजमाम ने मुख्य चयनकर्ता बनने में दिलचस्पी दिखायी थी लेकिन उनके रास्ते में दो बड़ी बाधायें थीं, एक तो यह कि उन्हें अफगानिस्तानी टीम के मुख्य कोच के पद को छोड़ना पड़ता जिसमें उनकी मासिक तनख्वाह 12,000 डालर है.

सूत्र ने कहा, ‘‘निश्चित रुप से बोर्ड को अगर उन्हें रखना है तो इसी राशि के बराबर वेतन देना होगा. लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं है. सिर्फ यही चीज तय है कि इंजमाम ने इस पद में दिलचस्पी दिखायी है. ” इंजमाम ने पिछले साल भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मनोज प्रभाकर के साथ अफगानिस्तानी टीम के मुख्य कोच का पदक संभाला था और कुछ बेहतरीन परिणाम भी हासिल किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें