10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीवियों की धरती पर भारत के लिए आसान नहीं होगी राह

* न्यूजीलैंड में 35 वनडे मैचों में 21 में मिली है भारत को हार ऑकलैंड : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टेस्ट दोनों सीरीज गंवानेवाली भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के दौरे पर जा रही है. भारत के अब तक के हुए न्यूजीलैंड दौरे पर नजर डालें, तो यह स्पष्ट है कि टीम इंडिया के […]

* न्यूजीलैंड में 35 वनडे मैचों में 21 में मिली है भारत को हार

ऑकलैंड : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टेस्ट दोनों सीरीज गंवानेवाली भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के दौरे पर जा रही है. भारत के अब तक के हुए न्यूजीलैंड दौरे पर नजर डालें, तो यह स्पष्ट है कि टीम इंडिया के लिए राहें आसान नहीं होनेवाली है.

भारतीय टीम न्यूजीलैंड में पहले वनडे सीरीज खेलेगी. भारत ने कीवियों की धरती पर अब तक 35 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उसे 12 में जीत और 21 में हार मिली है. वहीं न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने अब तक 29 वनडे मुकाबले खेले. इसमें भारत को 10 में जीत और 17 में हार का सामना करना पड़ा.

वहीं टेस्ट क्रिकेट में भारत ने न्यूजीलैंड में अब तक 21 मुकाबले खेले. इनमें टीम इंडिया को पांच में जीत नसीब हुई, वहीं सात में उसे हार का सामना करना पड़ा. हालांकि पिछले दौरे पर भारत ने टेस्ट सीरीज जीती थी.

* 2002 सीरीज जैसी पिचों पर स्वागत की तैयारी

भारतीय टीम को इस बार भी वैसी ही पिचें मिल सकती हैं जैसी वर्ष 2002 के दौरे पर मिली थी. तब भारत को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-2 से और सात वनडे मैचों की सीरीज में 2-5 से हार का सामना करना पड़ा था. तब न्यूजीलैंड के कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग थे और उन्होंने भारतीयों की कमजोरी के मुताबिक घसियाली पिचें बनवायी थी.

* कीवी धरती पर टेस्ट में सफल भारतीय बल्लेबाज

बल्लेबाज मैच पारी रन शतक अर्द्धशतक बेस्ट

सचिन तेंडुलकर 11 18 84202 05 160

राहुल द्रविड़ 07 14 766 02 05 190

मो अजहरुद्दीन06 08 521 02 01192

गौतम गंभीर 03 06 445 02 01 167

सुनील गावस्कर06 10 392 01 02116

अजीत वाडेकर 04 08 328 01 02 143

वीवीएस लक्ष्मण 05 09 322 01 02 124*

फारुख इंजीनियर 04 08 321 00 02 63

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें