सिडनी : ब्रैड हैडिन ने आज फिर आस्ट्रेलियाई टीम को संभाला और उनकी स्टीव स्मिथ के साथ नाबाद शतकीय साझेदारी से घरेलू टीम आज यहां इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें एशेज टेस्ट के पहले दिन चाय तक पांच विकेट खोकर 201 रन बना चुकी है.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. इंग्लैंड ने लंच के तुंरत बाद 97 रन पर उनका पांचवां विकेट झटक लिया. लेकिन हैडिन ब्रेक तक 79 गेंद में 59 और स्मिथ 48 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे. विकेटकीपर हैडिन लगातार मेजबान टीम को संभालते रहे हैं, उन्होंने लंच के बाद बेन स्टोक्स की गेंद पर एक रन लेकर 70 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. वह जार्ज बेली के रुप में पांचवां विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे थे.
हैडिन एकतरफा एशेज में कई मौकों पर आस्ट्रेलिया टीम को संभालने में महत्पूर्ण भूमिका अदा कर चुके हैं, उनके श्रृंखला में अब पांच अर्धशतक और एक शतक हो गया है. बेली महज एक रन पर तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड की गेंद पर बल्ला छुआकर पहली स्लिप में खड़े एलिस्टर कुक को कैच देकर आउट हुए. कुक ने दूसरे प्रयास में कैच लपका.