रांची:जमशेदपुर केतेज गेंदबाज वरुण एरॉन को न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया है. टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर पांच वनडे व दो टेस्ट मैच खेलेगी. युवराज सिंह को टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी और उदीयमान खिलाड़ी ईश्वर पांडे को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. भारत का न्यूजीलैंड दौरा 19 जनवरी से वनडे सीरीज से शुरू होगा. न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किये.
गेंदबाज वरुण एरॉन ने खुशी जाहिर की. वरुण ने कहा, यह मेरे लिए नये वर्ष का सबसे बेहतर गिफ्ट है. उन्होंने कहा, मैं जब घायल होकर टीम से बाहर हुआ वह दौर मेरे लिए काफी कठिन था. लगभग एक साल तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहा लेकिन मुझे यकीन था कि मैं वापसी करुंगा. इंज्यूरी के दौरान एनसीए और एमआरएफ पेस फाउंडेशन में ट्रेनिंग की. वहां के ऑफिसियल्स ट्रेनर ने मुझको बारिकी से देखा और मुझे इंज्यूरी से रिकवरी होने के टिप्स दिये. मेरे लिए 2013-14 का रणजी सत्र काफी शानदार रहा.
वरुण ने कहा, मुझे इस सत्र में भले ही विकेट ज्यादा नहीं मिले हों, लेकिन मैंने गेंदबाजी पूरे लय के साथ की है. वरुण ने 2013-14 रणजी सत्र के छह मैचों में 20 गेंदबाजों को पेवेलियन की राह दिखायी है. मुंबई के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले वरुण एरॉन ने कहा कि मेरे लिए मुंबई का मैच यादगार रहा. वहां मैने अपनी पूरी पेस के साथ गेंदबाजी की. इस मैच में वरुण ने चार विकेट लेकर झारखंड को पहली पारी में बढ़त दिलायी. भारत के लिये चार एक दिवसीय मुकाबले में छह विकेट लेने वाले वरुण एरॉन ने अपना अंतिम मुकाबला वेस्इंडीज के खिलाफ दो दिसंबर 2011 में खेला था. वहीं वरुण एरॉन भारत के लिए एक टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं. वरुण ने कहा, टीम इंडिया में वापसी मेरे नाना-नानी के लिए गिफ्ट है. उन्होंने 28 दिसंबर को अपनी शादी का 50वां सालगिरह मनाया है. टीम इंडिया में चुने जाने से वे काफी खुश हैं. उन्होंने फोन कर मुझे बधाई दी और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना भी.