14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवराज टी-20 विश्वकप से बाहर, वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेलेंगे पांडे

मुंबई : वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले भारत को करारा झटका लगा है क्योंकि आज उसके आल राउंडर युवराज सिंह टखने की चोट के कारण मौजूदा विश्व टी20 से बाहर हो गये हैं. युवराज की जगह मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया है, उन्हें सोमवार को उनके कवर के तौर पर […]

मुंबई : वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले भारत को करारा झटका लगा है क्योंकि आज उसके आल राउंडर युवराज सिंह टखने की चोट के कारण मौजूदा विश्व टी20 से बाहर हो गये हैं. युवराज की जगह मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया है, उन्हें सोमवार को उनके कवर के तौर पर बुलाया गया था.

आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘आईसीसी ने पुष्टि की है कि आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 भारत 2016 की टूर्नामेंट तकनीकी समिति ने टूर्नामेंट में भारत की टीम में युवराज सिंह की जगह मनीष पांडे को शामिल करने की मंजूरी दे दी है. ‘ युवराज मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में बल्लेबाजी करते हुए अपना टखना मुडा बैठे थे और उन्हें आज उन्हें इसके कारण टूर्नामेंट में आगे भाग लेने से रोक दिया गया.

बायें हाथ का यह बल्लेबाज पिछले मैच में 21 रन पर आउट हो गया था और टखना मुडने से काफी दर्द में था जिससे फिजियो को मैदान में जाकर उनका उपचार करना पड़ा था. छब्बीस वर्षीय पांडे ने दो टी20 मैच खेले हैं जो पिछले साल जुलाई में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ थे. वह चार वनडे भी खेल चुके हैं. पांडे पिछली बार भारत के लिये ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय श्रृंखला में सिडनी में पांचवें और अंतिम वनडे में खेले थे, जिसमें उन्होंने पहला शतक जड़ा था.

आईसीसी ने कहा, ‘‘किसी भी तरह की चोट या बीमारी से टीम में बदलाव के लिये टूर्नामेंट तकनीकी समिति में लिखित में डाक्टर की सलाह कि यह चोट या बीमारी कैसी है, सौंपना होता है. एक बार खिलाड़ी के बदल दिये जाने के बाद बाहर होने वाला खिलाड़ी दोबारा से टीम में वापसी नहीं कर सकता. ‘

आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 भारत 2016 की टूर्नामेंट तकनीकी समिति में ज्योफ अलार्डिस (आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक, चेयरमैन), अनुराग ठाकुर (मेजबान प्रतिनिधि), एम वी श्रीधर (टूर्नामेंट निदेशक), कैम्पबेल जेमिसन (आईबीसी प्रतिनिधि और आईसीसी के कर्मिशियल महाप्रबंधक) और इयान बिशप और निक नाइट (स्वंतत्र प्रत्याशी) शामिल हैं. भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने कहा कि बड़े मैच में युवराज की कमी खलेगी.

शास्त्री ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘इसका काफी असर पडेगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके तीन ओवर ने हमें मुकाबले में वापसी करायी. इसलिये उसकी काफी कमी खलेगी. दुर्भाग्य से उसे यह चोट मैच के दौरान लगी. ‘ युवराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली गेंद पर विपक्षी टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया था. उन्होंने अपने तीन ओवरों में केवल 19 रन लुटाये थे, जिससे भारत को ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कसने में मदद मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें