14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘विकेट ना लेने का बोझ” उतरने से खुश हैं जंपा

बेंगलुरु : अपने करियर के पहले तीन टी20 मैचों में विकेट लेने में नाकाम रहे आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जंपा को खुशी है कि आईसीसी विश्व टी20 में बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट लेकर वह अपने सिर पर से विकेट का बोझ उतारने में सफल रहे. जंपा ने 23 रन देकर तीन विकेट लिये. उन्होंने […]

बेंगलुरु : अपने करियर के पहले तीन टी20 मैचों में विकेट लेने में नाकाम रहे आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जंपा को खुशी है कि आईसीसी विश्व टी20 में बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट लेकर वह अपने सिर पर से विकेट का बोझ उतारने में सफल रहे. जंपा ने 23 रन देकर तीन विकेट लिये.

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं पहले तीन मैचों में विकेट नहीं ले पाया था. इससे मुझे लगता है कि मेरे ऊपर थोडा दबाव बन गया था। ” भारतीय परिस्थितियों में खेलने के बारे में पूछे जाने पर जंपा ने कहा, ‘‘मैं इन पर : भारतीय पिचें : खेलने का आदी नहीं था। बेशक आस्ट्रेलिया के विकेटों में बहुत अधिक स्पिन नहीं मिलती. वहां विकेट पर गेंदबाजी करना महत्वपूर्ण होता है. यहां मेरी रणनीति बहुत अधिक नहीं बदली.

उचित लेंथ की गेंद की। मैं जल्द जल्द से इसका अभ्यस्त होना चाह रहा हूं। ” जंपा से पूछा गया कि कप्तान स्टीवन स्मिथ ने उन्हें जो अवसर दिये हैं क्या वह उनसे खुश हैं, उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा चाहता हूं कि गेंद मेरे हाथ में आये. लेकिन स्मिथ बहुत अच्छा रणनीतिक कप्तान है. गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी और मध्यम गति के गेंदबाज पर भी हिट करना मुश्किल था. ” उन्होंने कहा, ‘‘मैंने स्टीफन के साथ वास्तव में अच्छी तरह से काम किया है. जब से मैं युवा था तब वह मेरे लिये अच्छा रहा है. इसलिए उसका हर समय कवर पर खडे रहना और उनका समर्थन मिलने से बहुत अच्छा लगता है. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें