दुबई: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट बल्लेबाजों की आज जारी आईसीसी खिलाड़ी रैंकिंग में नौ स्थान की लंबी छलांग के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ 11वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं.जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में 119 और 96 रन की पारियां खेलने वाले कोहली चेतेश्वर पुजारा के बाद भारत के दूसरे शीर्ष रैंकिंग के बल्लेबाज हैं. पुजारा ने भी जोहानिसबर्ग में शतक जड़ा और वह 37 रेटिंग अंक के फायदे के बावजूद सातवें स्थान पर ही हैं.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से शतक बनाने वाले दो बल्लेबाजों में से एक एबी डिविलियर्स शीर्ष पर चल रहे हैं. उन्होंने दूसरे स्थान पर चल रहे हमवतन हाशिम अमला पर 25 अंक की बढ़त बना रखी है.
फिलेंडर ने हमवतन डेल स्टेन को पीछे छोड़ा जो जुलाई 2009 से शीर्ष पर बने हुए थे। कुल मिलाकर स्टेन 186 मैचों तक नंबर एक की कुर्सी पर कायम रहे जो मुथैया मुरलीधरन के बाद सर्वाधिक मैच हैं. वह श्रीलंका के मुरलीधरन को पछाड़कर ही शीर्ष पर पहुंचे थे.