21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम चाहते हैं कि तीनों प्रारुप बने रहें और खूब चलें : रिचर्डसन

नयी दिल्ली : ट्वेंटी20 की बढ़ती लोकप्रियता के कारण टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर पैदा हुई आशंकाओं के बीच आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन ने आज कहा कि विश्व संस्था ऐसी योजना पर काम रही है ताकि तीनों प्रारुप बने रहें और खूब चलें. रिचर्डसन ने कहा कि आईसीसी चाहती है कि तीनों […]

नयी दिल्ली : ट्वेंटी20 की बढ़ती लोकप्रियता के कारण टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर पैदा हुई आशंकाओं के बीच आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन ने आज कहा कि विश्व संस्था ऐसी योजना पर काम रही है ताकि तीनों प्रारुप बने रहें और खूब चलें.

रिचर्डसन ने कहा कि आईसीसी चाहती है कि तीनों प्रारुप न सिर्फ एक साथ बने रहें बल्कि उन सब की तूती भी बोले. दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘‘बोर्ड की बैठक के दौरान यह हमारे बीच चर्चा का एक मुख्य बिंदु था. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि तीनों प्रारुप बने रहें और साथ ही खूब फलें फूलें भी. ”
उन्होंने कहा, ‘‘ट्वेंटी20 क्रिकेट खेल के वैश्वीकरण के लिये है. हम तीनों प्रारुपों की स्थिति स्पष्ट करने के लिये काफी कोशिश कर रहे हैं. आईसीसी बोर्ड इसे ध्यान में रखकर द्विपक्षीय क्रिकेट ढांचे की समीक्षा पर भी सहमत हो गया है. ” इसके अलावा यह भी चिंता जतायी जा रही है कि टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय खेल से उसके स्टार खिलाडियों को अलग कर सकता है.
इस बीच आईसीसी सीईओ ने विश्वास जताया कि विश्व टी20 टूर्नामेंट भ्रष्टाचार मुक्त होगा. उन्होंने कहा, ‘‘मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि यह क्लीन टूर्नामेंट होगा. इसके लिये हमारी भ्रष्टाचार निरोधक एवं सुरक्षा इकाई भारतीय एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें