जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज और वर्तमान गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड ने आज विराट कोहली के शतक की तुलना सचिन तेंदुलकर से की जिन्होंने वर्ष 1996 में केपटाउन टेस्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का डटकर सामना किया था.उन्होंने भारत के चौथे नंबर के बारे में बात करते हुए कहा कि एक शब्द जो मेरे दिमाग में आता है वह है जिम्मेदारी.
उन्होंने कहा कि उसने (कोहली) बहुत अनुशासन और जिम्मेदारी दिखाई. इसने मुझे सचिन तेंदुलकर की याद दिला दी जब वे वर्ष 1996 में यहां आए थे. मैं पहला व्यक्ति था जिसने कहा था कि भारतीय टीम में ज्यादा दम नहीं हैं.
एक व्यक्ति जिसने सामना किया और परिस्थितियों को देखते हुए अपनी टीम के लिए खेला, वह था तेंदुलकर. जब मैंने कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखा तो मेरे दिमाग वह यही आया.