23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेन वाटसन करेंगे तीसरे टी-20 में आस्ट्रेलिया की कप्तानी

सिडनी : आलराउंडर शेन वाटसन चोटिल कप्तान आरोन फिंच की गैरमौजूदगी में कल यहां भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया की अगुआई करेंगे.भारत के खिलाफ कल एमसीजी में दूसरे मैच में 27 रन की हार के दौरान फिंच के बायें पैर की मांसपेशियों में चोट लग गयी थी. राष्ट्रीय […]

सिडनी : आलराउंडर शेन वाटसन चोटिल कप्तान आरोन फिंच की गैरमौजूदगी में कल यहां भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया की अगुआई करेंगे.भारत के खिलाफ कल एमसीजी में दूसरे मैच में 27 रन की हार के दौरान फिंच के बायें पैर की मांसपेशियों में चोट लग गयी थी.

राष्ट्रीय चयन पैनल ने वाटसन को कप्तान बनाने की सिफारिश की जिसे क्रिकेट आस्ट्रेलिया के बोर्ड निदेशकों से स्वीकृति मिल गयी. वाटसन ने कहा, ‘‘रविवार को टीम की अगुआई करने के लिए कहना सम्मान की बात है, हालांकि स्थिति आदर्श नहीं है. हम भले ही श्रृंखला हार गये हों लेकिन आगामी आईसीसी विश्व टी20 को देखते हुए मैच महत्वपूर्ण है और हम सिडनी में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.” फिंच की जगह टीम में फार्म में चल रहे बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को शामिल किया गया है.

वाटसन 51 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शिरकत करने के साथ आस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे अनुभवी खिलाडी हैं. आस्ट्रेलिया की ओर से उनसे अधिक मैच सिर्फ डेविड वार्नर (54) ने खेले हैं.

वाटसन इसके साथ ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले नौवें खिलाडी भी बनेंगे. वह इससे पहले एक टेस्ट और नौ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी आस्ट्रेलिया की अगुआई कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें