धर्मशाला: सीनियर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अब पूरी तरह से फिट हैं और आईपीएल में कल यहां किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिये खेल सकते हैं.
तेंदुलकर बायें हाथ में मोच के कारण राजस्थान रायल्स के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे. मुंबई इंडियंस के मुख्य मेंटर अनिल कुंबले ने कहा,‘‘ सचिन अपनी चोट से उबर चुका है और अब पूरी तरह से फिट है और वह कल मैच में खेल सकता है.’’ कुंबले ने कहा,‘‘ हम किंग्स टीम को हल्के में नहीं ले रहे हैं.
रोहित शर्मा अपना काम बहुत अच्छी तरह से कर रहा है. वह चतुर, शांत और युवा है. ’’ सचिन तेंदुलकर आईपीएल के 14 मैचों में अब तक 287 रन बना चुके हैं और इस सत्र में अब तक 54 रन उसकी सर्वश्रेष्ठ पारी है.