तिरुवनंतपुरम : आईपीएल में स्पाट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किये गये तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को आज राज्य द्वारा चलायी जाने वाली ‘केरल लाटरी’ के विज्ञापन से बाहर कर दिया गया.
श्रीसंत ‘करुण्या लाटरी’ के विज्ञापन में दिखायी देते थे. लेकिन राज्य लाटरी निदेशालय के अधिकारियों ने यहां कहा कि उन्हें ‘जानी मानी हस्तियों’ के विज्ञापन पैनल से हटा दिया गया है. राज्य के वित्त मंत्री के एम मनी ने स्पाट फिक्सिंग के आरोप में श्रीसंत की गिरफ्तारी के बाद लाटरी निदेशालय को निर्देश दिया कि वे लाटरी के विज्ञापन से उसे हटा दें.