14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुजारा आईसीसी एमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर

दुबई : उदीयमान टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को आईसीसी के आज घोषित किये गये वार्षिक पुरस्कारों में एमर्जिंग क्रिकेटरऑफद ईयर चुना गया जबकि आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने शीर्ष सम्मान हासिल किया. आईसीसी ने बयान में कहा, आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को आज आईसीसी क्रिकेटर आफ द ईयर के लिये दी जाने वाली सर गारफील्ड […]

दुबई : उदीयमान टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को आईसीसी के आज घोषित किये गये वार्षिक पुरस्कारों में एमर्जिंग क्रिकेटरऑफद ईयर चुना गया जबकि आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने शीर्ष सम्मान हासिल किया.

आईसीसी ने बयान में कहा, आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को आज आईसीसी क्रिकेटर आफ द ईयर के लिये दी जाने वाली सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी का विजेता घोषित किया गया. उन्हें आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया. यह घोषणा पुरस्कारों के टीवी कार्यक्रम के प्रसारण से पहले की गयी. इस कार्यक्रम का कल दुनिया के अधिकरत देशों में प्रसारण किया जाएगा.

आईसीसी ने कहा, कार्यक्रम की मेजाबनी आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने की जिन्होंने 2006 और 2007 में सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीती थी. वह 2006 में आईसीसी क्रिकेटर आफ द ईयर रहे और उन्हें 2007, 2008 और 2010 में आईसीसी की वर्ष की एकदिवसीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. क्लार्क को इससे पहले तीन दिसंबर को मुंबई में आईसीसी टेस्ट और वनडे टीम में शामिल किया गया था. इसी कार्यक्रम में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को एलजी पीपुल्स च्वाइस पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया था.

श्रीलंका के कुमार संगकारा को आईसीसी वनडे क्रिकेटर आफ द ईयर चुना गया जबकि पुजारा ने पहली बार आईसीसी का कोई पुरस्कार हासिल किया. पुजारा ने इस साल मार्च में हैदराबाद में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक जमाया था और इस दौरान वह सबसे तेज 1000 टेस्ट रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे. उन्होंने उस मैच में मुरली विजय के साथ दूसरे विकेट के लिये 370 रन की रिकार्ड साझेदारी की थी. 25 वर्षीय पुजारा ने अब तक 15 टेस्ट मैचों में 65.50 की औसत से 1310 रन बनाये हैं.

आईसीसी के अनुसार, पुजारा के अलावा पहली बार पुरस्कार पाने वाले अन्य खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड की महिला टीम की कप्तान सूजी बेट्स, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल और आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन शामिल हैं. बेट्स को आईसीसी वूमैन्स वनड क्रिकेटर आफ द ईयर चुना गया. गुल का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह रन देकर पांच विकेट का प्रदर्शन टी20 में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आंका गया जबकि ओ ब्रायन को एसोसिएट्स एंड एफिलिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार मिला. आईसीसी अंपायर रिचर्ड केटेलबोरोग ने भी पहली बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ अंपायर के लिये डेविड शेफर्ड ट्रॉफी हासिल की.

इंग्लैंड की सराह टेलर ने लगतार दूसरे साल आईसीसी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 क्रिकेटर का पुरस्कार हासिल किया जबकि श्रीलंका के माहेला जयवर्धने ने दूसरी बार आईसीसी स्प्रिट ऑफ द क्रिकेटर पुरस्कार जीता. वह नवंबर 2012 में गाले में न्यूजीलैंड के खिलाफ जब 91 रन पर खेल रहे थे तो आउट होने पर अंपायर के फैसले का इंतजार किये बिना पवेलियन लौट गये थे.

– आईसीसी पुरस्कार विजेताओं की सूची इस प्रकार है

* आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर (सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी)- माइकल क्लार्क (आस्ट्रेलिया).

* आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर – माइकल क्लार्क (आस्ट्रेलिया).

* आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर – सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड).

* आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर – कुमार संगकारा (श्रीलंका).

* आईसीसी एमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर – चेतेश्वर पुजारा (भारत).

* आईसीसी एसोसिएट एवं एफिलिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर – केविन ओ ब्रायन (आयरलैंड).

* आईसीसी वर्ष में टी20 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन – उमर गुल (पाकिस्तान).

* आईसीसी टी20 महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर – सराह टेलर (इंग्लैंड).

* आईसीसी स्प्रिट ऑफ क्रिकेटर अवार्ड – माहेला जयवर्धने (श्रीलंका).

* आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर (डेविड शेफर्ड ट्रॉफी) – रिचर्ड केटेलबोरोग.

* एलजी पीपुल्स च्वाइस – महेंद्र सिंह धौनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें