सिडनी: आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में अपना नाम आने से हैरान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शान टैट ने कहा कि उनके वकील इसकी जांच कर रहे हैं कि इस अफवाह की शुरुआत कैसे हुई जिसे दिल्ली पुलिस पहले ही खारिज कर चुकी है.
टैट ने एक बयान में कहा , मैं अवाक हूं , क्रोधित और निराश भी कि यह झूठ बोला गया कि मेरा किसी गलत काम में हाथ है. आईपीएल में स्पाट फिक्सिंग के आरोप में राजस्थान रायल्स के तीन क्रिकेटरों की गिरफ्तारी के बाद सोश्यल मीडिया साइट्स पर टैट का भी नाम उभरा था. राजस्थान के लिये खेलने वाले टैट को तुरंत दिल्ली पुलिस से क्लीन चिट मिल गई जिसने कहा कि इस स्कैंडल में कोई विदेशी खिलाड़ी शामिल नहीं है.
भारत के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत, स्पिनर अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला को कथित स्पाट फिक्सिंग के मामले में कल गिरफ्तार किया गया.
टैट ने कहा , पुलिस द्वारा मुझे क्लीन चिट दिये जाने के बयान का मैं स्वागत करता हूं लेकिन कुछ घंटों तक मैं इन अफवाहों से काफी परेशान रहा जो सोशल मीडिया पर चल रही थी.
उन्होंने कहा , ये सब बेबुनियाद थे. मैंने अपने कैरियर में कभी भी स्पाट या मैच फिक्सिंग नहीं की है. मैं अपने मैनेजर और कानूनी प्रतिनिधियों से बात कर रहा हूं ताकि पता चल सके कि अफवाहों की शुरुआत कैसे हुई. इसके बाद कोई कार्रवाई कर सकता हूं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के प्रमुख सीन कैरोल ने भी टैट पर पूरा भरोसा जताया है.