9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्श को आराम देने के फैसले से बॉर्डर हैरान

ब्रिसबेन : ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज एलेन बार्डर ने भारत के खिलाफ कल यहां दूसरे वनडे में हरफनमौला मिशेल मार्श को आराम देने के चयनकर्ताओं के फैसले पर हैरानी जताई है. मार्श की जगह टीम में जान हेस्टिंग्स को शामिल किया गया है. मुख्य चयनकर्ता रोड मार्श ने इस फैसले को सही ठहराते हुए कहा […]

ब्रिसबेन : ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज एलेन बार्डर ने भारत के खिलाफ कल यहां दूसरे वनडे में हरफनमौला मिशेल मार्श को आराम देने के चयनकर्ताओं के फैसले पर हैरानी जताई है.

मार्श की जगह टीम में जान हेस्टिंग्स को शामिल किया गया है. मुख्य चयनकर्ता रोड मार्श ने इस फैसले को सही ठहराते हुए कहा ,‘‘ मिशेल पर कार्यभार कम करने की जरुरत है. उसने इतना ज्यादा क्रिकेट खेला है कि उसे आराम देना जरुरी था.”

बॉर्डर ने हालांकि कहा ,‘‘ यह मेरी समझ से परे है. उसने इतना तो नहीं खेला था कि आराम की जरुरत पडे. जोश हेजलवुड को शायद आराम की जरुरत है , मिशेल मार्श को नहीं.” ब्राड हाडिन ने कहा ,‘‘ मार्श ने बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है. वनडे श्रृंखला के दौरान उसके पास बल्लेबाजी की लय हासिल करने का सुनहरा मौका था.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें