14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहम्मद आमिर को मिला वीजा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में होगी वापसी

वेलिंगटन : दागी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर न्यूजीलैंड में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को एक बार फिर शुरु कर सकेंगे क्योंकि आव्रजन अधिकारियों ने आज उन्हें वीजा दे दिया. वर्ष 2010 में इंग्लैंड दौरे में स्पॉट फिक्सिंग में संलिप्तता के कारण पांच वर्षों के प्रतिबंध और कुछ महीनों तक जेल की सजा काटने के […]

वेलिंगटन : दागी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर न्यूजीलैंड में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को एक बार फिर शुरु कर सकेंगे क्योंकि आव्रजन अधिकारियों ने आज उन्हें वीजा दे दिया. वर्ष 2010 में इंग्लैंड दौरे में स्पॉट फिक्सिंग में संलिप्तता के कारण पांच वर्षों के प्रतिबंध और कुछ महीनों तक जेल की सजा काटने के बाद आमिर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो रही है.

वीजा मिलने के बाद 23 वर्षीय आमिर एक दिवसीय और टी20 श्रृंखला खेलने के लिए पाकिस्तान टीम के साथ जायेंगे. आमिर पर लगे पांच वर्ष की प्रतिबंध की मियाद पिछले साल सितंबर में पूरी हो गयी थी. इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स टेस्ट में निश्चित समय पर नो बॉल फेंकने के लिए रिश्वत लेने के कारण आमिर ने तीन साल की सजा के तहत छह माह की जेल काटी. रिपोर्टों में कहा गया है कि न्यूजीलैंड के आव्रजन अधिकारियों ने आचरण के आधार पर आमिर का वीजा रोकने का फैसला किया था लेकिन उनके प्रतिबंध की अवधि के समाप्त हो जाने और पाकिस्तान एवं न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड के उनके प्रति समर्थन को देखते हुए देश में प्रवेश की अनुमति दे दी.

कुछ साथी खिलाडियों द्वारा विरोध किये जाने के बावजूद पिछले सप्ताह राष्ट्रीय टीम में चुने गये आमिर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी इस बात पर निर्भर थी कि उन्हें वीजा मिलता है या नहीं. स्कैंडल के सामने आने से पहले आमिर ने वर्ष 2010 में लार्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में अंतिम बार राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था. मामला सामने आने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आमिर के साथ कप्तान सलमान बट और मोहम्मद आसिफ को निलंबित कर दिया था.

बायें हाथ के तेज गेंदबाज को जब प्रतिबंधित किया गया था तो वह महज 18 वर्ष के थे. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 14 टेस्ट, 15 एकदिवसीय और 18 टी20 मैचों में हिस्सा लिया है. पाकिस्तान 15 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 और उसके बाद तीन एकदिवसीय मैच खेलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें