21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगला सचिन तेंदुलकर तैयार हो रहा है : हरभजन

नयी दिल्ली : भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने ने मुंबई के किशोर क्रिकेटर प्रणव धनवाडे को मुंबई में अंतर स्कूल टूर्नामेंट में नाबाद 1009 रन बनाकर इतिहास रचने के लिये आज बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बहुत अच्छी बल्लेबाजी. यह मायने नहीं रखता कि यह किस स्तर की क्रिकेट थी लेकिन आंकडा अविश्वसनीय है. अगला […]

नयी दिल्ली : भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने ने मुंबई के किशोर क्रिकेटर प्रणव धनवाडे को मुंबई में अंतर स्कूल टूर्नामेंट में नाबाद 1009 रन बनाकर इतिहास रचने के लिये आज बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बहुत अच्छी बल्लेबाजी. यह मायने नहीं रखता कि यह किस स्तर की क्रिकेट थी लेकिन आंकडा अविश्वसनीय है. अगला सचिन तेंदुलकर तैयार हो रहा है. ‘

इधर सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘प्रणव धनवाडे़ को एक पारी में 1000 से अधिक रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज बनने पर बधाई. शाबाश और कडी़ मेहनत करो. आपको भी नयी उंचाईयां छूनी चाहिए. ‘

पूर्व टेस्ट क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया, ‘‘गेंदबाजी, मैच की स्थिति, टूर्नामेंट के स्तर को लेकर कुछ पता नहीं है लेकिन एक खिलाडी़ का 1009 रन बनाना हैरान करने वाला है. ‘

ज्ञात हो केसी गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से खेल रहे 15 वर्षीय धनवाडे ने मुंबई क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित भंडारी कप अंतरस्कूल टूर्नामेंट में आर्य गुरुकुल के खिलाफ केवल 323 गेंदों पर यह स्कोर बनाया और उनका स्ट्राइक रेट 312.38 रहा. धनवाडे़ ने 395 मिनट तक चली अपनी इस पारी में 129 चौके और 59 छक्के जमाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें