चेन्नई: मद्रास उच्च न्यायालय में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और वैज्ञानिक सीएनआर राव को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने से रोकने के संबंध में आज एक याचिका दायर की गयी है.
इसमें कहा गया है कि इसमें राष्ट्रपति को अधिसूचना देने की अनिवार्य शर्त का उल्लघंन किया गया है. वकील कनकासाबाई ने यह जन हित याचिका दायर की है. मुख्य न्यायाधीश आर के अग्रवाल और न्यायमूर्ति एम सत्यनारायणन की खंडपीठ ने इसे दो दिसंबर तक के लिये स्थगित कर दिया है.