17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिलाडियों को पता होना चाहिये कि उनका कप्तान कौन होगा : पाटिल

नयी दिल्ली : महेंद्र सिंह धौनी को टी20 विश्व कप तक भारत का कप्तान बरकरार रखने के बाद मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने कहा कि बोर्ड अटकलों पर विराम लगाकर खिलाडियों को बताना चाहता था कि मार्च अप्रैल में होने वाले टूर्नामेंट में उनका कप्तान कौन होगा. पाटिल ने आस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय वनडे और […]

नयी दिल्ली : महेंद्र सिंह धौनी को टी20 विश्व कप तक भारत का कप्तान बरकरार रखने के बाद मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने कहा कि बोर्ड अटकलों पर विराम लगाकर खिलाडियों को बताना चाहता था कि मार्च अप्रैल में होने वाले टूर्नामेंट में उनका कप्तान कौन होगा.

पाटिल ने आस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय वनडे और टी20 टीमों के चयन के बाद यह बात कही. उन्होंने कहा ,‘‘ हमने महेंद्र सिंह धौनी को कप्तान चुना है क्योंकि हम मीडिया में चल रही अटकलबाजी पर विराम लगाना चाहते हैं. सिर्फ मीडिया ही नहीं बल्कि खिलाडियों को भी पता होना चाहिये कि उनका कप्तान कौन होगा.”

उन्होंने कहा ,‘‘ खिलाडियों का चयन कप्तान से मशविरे के बाद किया गया और हम उसके साथ है.” धौनी के भविष्य के बारे में बोर्ड सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा ,‘‘ बीसीसीआई खिलाडियों के भविष्य पर चर्चा नहीं करता. यह चयनकर्ताओं का काम है. धौनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं और दो विश्व कप जीत चुके हैं तथा भारत को नंबर वन टेस्ट रैंकिंग तक ले गए हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें