वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के स्पिनर डेनियल विटोरी ने कहा कि वह टखने की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे.विटोरी ने जून में टखने का आपरेशन कराया है और इसी महीने घरेलू क्रिकेट में वापसी की है.
वह हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा ,‘‘ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और खासकर टेस्ट क्रिकेट काफी थकाउ होता है और मैं इतना अभ्यास नहीं कर पाया हूं कि उन जरुरतों को पूरा कर सकूं.’’उन्होंने कहा कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला और फिर भारत के खिलाफ श्रृंखला खेल सकते हैं.