10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईपीएल का नौवां सत्र नौ अप्रैल से, 6 फरवरी को बेंगलूरु में नीलामी

मुंबई : आईपीएल के अगले संस्‍करण के लिए आज तारीख का एलान कर दिया गया है. नौ अप्रैल से 29 मई तक आईपीएल के मैच खेले जायेंगे. साथ ही छह फरवरी को आईपीएल के लिये नीलामी होगी. नीलामी बेंगलूरु में होगी. ज्ञात हो कि पुणे और राजकोट आज इंडियन प्रीमियर लीग की नयी फ्रेंचाइजी बन […]

मुंबई : आईपीएल के अगले संस्‍करण के लिए आज तारीख का एलान कर दिया गया है. नौ अप्रैल से 29 मई तक आईपीएल के मैच खेले जायेंगे. साथ ही छह फरवरी को आईपीएल के लिये नीलामी होगी. नीलामी बेंगलूरु में होगी.

ज्ञात हो कि पुणे और राजकोट आज इंडियन प्रीमियर लीग की नयी फ्रेंचाइजी बन गई जो दो साल के लिये निलंबित चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स की जगह लेंगी. पुणे टीम को कोलकाता के व्यवसायी संजीव गोयनका की कंपनी न्यू राइजिंग ने खरीदा जबकि राजकोट को इंटेक्स मोबाइल ने खरीदा है. गोयनका बीसीसीआई को हर साल 10 करोड़ रुपये देंगे जबकि इंटेक्स मोबाइल दो साल के करार के लिये 16 करोड रुपये देगा.

बोर्ड सचिव अनुराग ठाकुर ने आईपीएल संचालन परिषद की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा ,‘‘ वे बीसीसीआई से एक पैसा भी नहीं लेंगे बल्कि बोर्ड को पैसा देंगे.’ दोनों टीमों को रिवर्स नीलामी प्रक्रिया के तहत बेचा गया जिसमें बेसप्राइज 40 करोड़ रुपये था और बोली लगाने वाले को उससे कम रकम की बोली लगानी थी. सबसे कम बोली लगाने वाले को टीम दी गई.
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स के कुछ अधिकारियों और टीम मालिकों के 2013 स्पाट फिक्सिंग मामले में शामिल होने के कारण उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त जस्टिस (रिटायर्ड) आर एम लोढा समिति की जांच के बाद दोनों टीमों को निलंबित कर दिया गया था.
निलंबन की अवधि पूरी होने के बाद दोनों टीमें लीग में वापसी कर सकेंगी. अंतरिम टीमें अपने हिस्से के खिलाडियों को लेने के लिये पहले एक ड्राफ्ट में हिस्सा लेंगी. चेन्नई और रायल्स के खिलाडियों को दो समूहों में बांटा जायेगा और शीर्ष खिलाडियों की बिक्री ड्राफ्ट के जरिये होगी. दोनों नयी टीमों के पास खिलाडियों को खरीदने के लिये न्यूनतम 40 करोड़ और अधिकतम 66 करोड रुपये होंगे. बोली लगाने वाले अन्य समूहों में आरपीजी प्रोपर्टीज के हर्ष गोयनका, एक्सिस क्लीनिकल और चेट्टीनाड सीमेंट हैं जिनकी बोली कामयाब रहे इन दोनों समूहों से ज्यादा थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें