9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA : बारिश की भेंट चढ़ा तीसरे दिन का खेल

बेंगलुरु : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां चल रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन भी बारिश का खलल जारी रहा और एक भी गेंद फेंके बिना दिन का खेल रद्द करना पड़ा. दूसरे दिन भी एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकती थी जबकि आज भी लगातार बारिश जारी रही और मैच […]

बेंगलुरु : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां चल रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन भी बारिश का खलल जारी रहा और एक भी गेंद फेंके बिना दिन का खेल रद्द करना पड़ा. दूसरे दिन भी एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकती थी जबकि आज भी लगातार बारिश जारी रही और मैच अधिकारी को सुबह मैच की शुरुआत लंच तक टालनी पड़ी और बाद में दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया गया.

टीम और मैच अधिकारी मैदान पर भी नहीं आए क्योंकि पूरी रात हो रही बारिश से मैदान पर काफी पानी भर गया था. मैदान पर जगह जगह पानी जमा था और अगर धूप भी निकलती तो भी मैदान कभी इसे खेल के लिए तैयार नहीं कर पाते.

अधिकारियों ने सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया. अगले दो दिन भी बारिश की संभावना जताई गई है और ऐसे में मैच का नतीजा निकलने की संभावना काफी कम है. अगर आज बारिश रुक जाती है तो ही नतीजे की कुछ उम्मीद की जात सकती है.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 214 रन पर ढेर करने के बाद बिना विकेट खोए 80 रन बना लिए हैं. अगर मौसम ठीक रहा तो कल सुबह सवा नौ बजे खेल शुरू होगा. भारतीय पारी को शिखर धवन (45) और मुरली विजय (28) आगे बढ़ाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें