मुंबई: बांद्रा के एमआईजी क्रिकेट क्लब ने अपने ड्रेसिंग रुम सहित अपने पवेलियन का नाम महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखने का फैसला किया है.एमआईजी क्रिकेट क्लब के सचिव आशीष पटनाकर ने आज यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने पवेलियन का नाम सचिन रमेश तेंदुलकर के नाम पर रखने का फैसला किया है. हमने छह से आठ महीने पहले उनसे बात की और उन्होंने इस पर सहमति जतायी थी.’’ तेंदुलकर भारत और वेस्टइंडीज के बीच वानखेड़े में 14 से 18 नवंबर के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के बाद संन्यास ले लेंगे. यह उनका 200वां टेस्ट मैच भी होगा.
पटनाकर ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला समाप्त होने के बाद तेंदुलकर इस पवेलियन का उदघाटन करेंगे. क्लब अपनी आगे की दीवार पर इस सीनियर क्रिकेटर की 24 फुट लंबी और 12 चौड़ी पेंटिंग बनवाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि यह पेंटिंग दस नवंबर तक पूरी हो जाएगी. मैं मुंबई टेस्ट से पहले उन्हें यह पेंटिंग देखने के लिये आमंत्रित करुंगा. ’’